सोशल मीडिया स्टार किली पॉल पर चाकू से हमला, लाठियों से भी पीटा

पॉल की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. फरवरी में अपने मन की बात संबोधन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किली पॉल और उनकी बहन के काम के बारे में बात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किली पॉल ने हमले के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सनसनी किली पॉल पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया है और उन्हें लाठियों से भी पीटा गया है. किली पॉल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने अंगूठे में पट्टी और पैरों पर चोट के निशान के साथ एक स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पॉल पर हमला कैसे हुए और किसने किया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

पॉल की इंस्टाग्राम स्टोरी अब उनके यूट्यूब चैनल पर भी एक शॉर्ट वीडियो के रूप में उपलब्ध है.

तंजानिया के रहने वाले पॉल को उनकी बहन नीमा के साथ लिप-सिंकिंग और हिंदी फिल्म के गीतों पर डांस वाले वीडियो के लिए जाना जाता है. उन्हें इस साल फरवरी में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड के बारे में पोस्ट भी किया था.

पॉल की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. फरवरी में अपने मन की बात संबोधन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किली पॉल और उनकी बहन के काम के बारे में बात की थी. पीएम मोदी ने युवाओं से विभिन्न भाषाओं में प्रसिद्ध भारतीय गीतों के वीडियो बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि यह न केवल उन्हें लोकप्रिय बनाएगा बल्कि नई पीढ़ी को देश की विविधता को भी प्रदर्शित करेगा. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'शेरशाह' के गाने पर लिप-सिंक करने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद से हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गानों पर उन्होंने  लिप-सिंक कर वीडियो बनाया है. इंस्टाग्राम पर उनके 3.6  मिलियन फॉलोअर्स हैं.आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा जैसे  भारतीय फिल्म हस्तियां भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.उनका एक YouTube चैनल भी है जहां उनके सभी लोकप्रिय वीडियो पोस्ट किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

केंद्र ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों को किया सचेत, नेशनल एक्शन प्लान पर ध्यान देने को कहा

Weather Forecast : गर्मी और लू में सबसे ज्यादा तप रहे ये 10 शहर, जानें कब मिलेगी राहत 

भारत में चल रही लू क्यों है चिंताजनक? यह हैं 3 कारण

Video : उत्तर-मध्य भारत में भीषण गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 122 साल में सबसे गर्म अप्रैल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article