सिंगापुर में शॉपिंग मॉल की एंट्री पर शौच करने वाले भारतीय पर जुर्माना, जानें पूरा मामला

समाचारपत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार इससे पहले रामू ने तीन बोतल शराब पी थी और ‘मरीना बे सैंड्स कैसीनो’ में जुआ खेला था. सुबह करीब पांच बजे वह कसीनो से बाहर निकला. वह शौच के लिए जाना चाहता था लेकिन बेहद नशे में होने के कारण वह शौचालय नहीं जा सका और उसने मॉल के प्रवेश द्वार पर ही शौच किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगापुर:

सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स स्थित ‘द शॉप्स' मॉल के प्रवेश द्वार पर शौच करने वाले भारतीय निर्माण श्रमिक पर बृहस्पतिवार को 400 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया. यह घटना पिछले वर्ष 30 अक्टूबर की है.

समाचारपत्र ‘टुडे' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार निर्माण श्रमिक रामू चिन्नारसा (37) ने पर्यावरणीय सार्वजनिक स्वास्थ्य (सार्वजनिक सफाई) विनियमों के तहत जुर्म कुबूल कर लिया है.

दरअसल पिछले वर्ष अक्टूबर में फेसबुक पर घटना की एक तस्वीर सार्वजनिक हुई थी, जिसे लगभग दो दिनों में 1500 से अधिक ‘लाइक' मिले थे, उस पर 1700 टिप्पणियां की गई थीं और 4,700 बार उसे साझा किया गया था.

समाचारपत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार इससे पहले रामू ने तीन बोतल शराब पी थी और ‘मरीना बे सैंड्स कैसीनो' में जुआ खेला था. सुबह करीब पांच बजे वह कसीनो से बाहर निकला. वह शौच के लिए जाना चाहता था लेकिन बेहद नशे में होने के कारण वह शौचालय नहीं जा सका और उसने मॉल के प्रवेश द्वार पर ही शौच किया.

खबर के अनुसार इसके बाद वह ‘मरीना बे सैंड्स' के बाहर ही एक पत्थर की बेंच पर सो गया, फिर लगभग सुबह 11 बजे वह क्रांजी स्थित अपने ‘डॉरमेट्री' लौटा. उप लोक अभियोजक (डीपीपी) एडेल ताई ने कहा कि ‘मरीना बे सैंड्स' के एक सुरक्षा अधिकारी ने उसी दिन सोशल मीडिया पर रामू से जुड़ा वीडियो देखा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

‘टुडे' के अनुसार, मामले की सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट जज क्रिस्टोफर गो एंग चियांग ने रामू से कहा, ‘‘खुद को शराब के नशे में इतना धुत मत कर लो कि इस तरह की घटनाएं हों. अगर इस तरह की घटना फिर हुई तो इससे भी ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह मुक्त भारत, बच्चों के लिए न्यायसंगत अधिकार | NDTV India