कैप्टन शुभांशु जल्द भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान, NASA ने AXIOM-4 मिशन के लिए तय की ये तारीख

एक्सिओम मिशन 4 को इससे पहले 19 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया जाना था, लेकिन उस दिन भी इसकी लॉन्चिंग नहीं हो सकी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूयॉर्क:

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन बुधवार की दोपहर को उड़ान भर सकता है. इस बारे में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की तरफ से जानकारी दी गई है. नासा ने एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने चौथे मिशन की लॉन्चिंग के लिए बुधवार, 25 जून को दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समय) का समय रखा है. यह मिशन नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा में कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च होगा. एक्सिओम मिशन 4 को इससे पहले 19 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया जाना था, लेकिन उस दिन भी मिशन की लॉन्चिंग नहीं हो पाई. अबतक कई बार लॉन्चिंग टल चुकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार मिशन की लॉन्चिंग सफल रहेगी.

AXIOM-4 मिशन की कब होगी डॉकिंग

क्रू मेंबर स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे. मिशन का लक्ष्य गुरुवार, 26 जून को शाम 4:30 बजे (भारतीय समय) ISS के साथ डॉकिंग करना है. भारत के लिए एक्सिओम-4 मिशन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्या करेंगे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे, जो भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों और अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होंगे. नासा के मुताबिक, इस मिशन का नेतृत्व पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पेगी व्हिटसन करेंगी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे. दो मिशन विशेषज्ञों में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री स्लावोश उज्नान्सकी (पोलैंड) और हंगरी के टिबोर कापु शामिल हैं.

नया अध्याय लिखने को तैयार भारतीय अंतरिक्षयात्री

इंडियन एयरफोर्स के 39 साल के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं. वो सुनहरा अध्याय जिसका पहला भाग क़रीब 41 पहले भारतीय वायुसेना के एक और अधिकारी तत्कालीन स्क्वॉड्रन लीडर राकेश शर्मा ने लिखा था. जब वो रूस के सोयूज़-T11 स्पेसक्राफ्ट में सैल्यूत 7 ऑर्बिटल स्टेशन गए थे. उन दिनों पूरे देश का ध्यान अंतरिक्ष में राकेश शर्मा पर लगा हुआ था. कुछ वैसा ही उत्साह अब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान को लेकर दिख रहा है. इससे जुड़ा मिशन Axiom 4, जिसकी उड़ान के लिए अमेरिका के फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर में तैयारियां अंतिम चरणों में हैं.

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के मिशन पायलट शुभांशु

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के मिशन पायलट होंगे. उनके साथ तीन और अंतरिक्षयात्री इस उड़ान में साथ होंगे. लक्ष्य होगा धरती से क़रीब 400 किलोमीटर ऊंचाई पर उड़ रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचना. जहां अगले दो हफ़्ते ये टीम कई तरह के वैज्ञानिक प्रयोग करेगी. अंतिम तैयारियों के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपनी टीम समेत कैनेडी स्पेस सेंटर में इस समय क्वॉरंटीन में हैं. इस पूरे मिशन का संचालन नौ साल पुरानी एक कंपनी Axiom Space कर रही है, जो कमर्शियल अंतरिक्ष उड़ानों के लिए बनाई गई है.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident Missing Girl Emotional Story: "प्रिया तुम कहां चली गई?" | Priya Chandra