इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे शुभांशु शुक्ला और उनके साथी, तस्वीरें आईं सामने

नासा की तरफ से जारी वीडियो में दिख रहा है कि ड्रैगन क्रू में सवार चारों अंतरिक्ष यात्री जैसे ही आईएसएस में पहुंचे, वहां पहले से मौजूद यात्रियों ने गले लाकर उनका स्वागत किया. सभी हंसते खिलखलाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला आईएसएस पहुंच गए हैं.
  • शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे हैं.
  • चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन कैप्सूल ने ISS पर सफल डॉकिंग की.
  • 28 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन कैप्सूल गुरुवार को आईएसएस पर पहुंचा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नया इतिहास रचते हुए अंतरिक्ष का सफर करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला अपने साथी यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के अंदर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने पर आईएसएस में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने उनका स्वागत किया. 

नासा की तरफ से जारी वीडियो में दिख रहा है कि ड्रैगन क्रू में सवार चारों अंतरिक्ष यात्री जैसे ही आईएसएस में पहुंचे, वहां पहले से मौजूद यात्रियों ने गले लाकर उनका स्वागत किया. सभी हंसते खिलखलाते नजर आए. नए अंतरिक्ष यात्रियों को वेलकम ड्रिंक भी ऑफर की गई. 

बता दें कि शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय का खिताब भी अपने नाम किया है.

शुभांशु से पहले 1984 में राकेश शर्मा ने रूसी सोयूज रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष का सफर तय किया था. राकेश शर्मा रूसी सैल्यूट स्पेस स्टेशन में गए थे. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का निर्माण उसके बाद हुआ है. 

एक्सिओम-4 मिशन के तहत चारों यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में पहुंचे ड्रैगन कैप्सूल की इससे कुछ देर पहले ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक डॉकिंग हुई थी. 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु शुक्ला समेत चारों यात्री गुरुवार शाम करीब 4 बजे आईएसएस पर पहुंचा. 

Advertisement

शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बुधवार 25 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ा था. इन्हें SpaceX के ही फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article