Japan : पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का राजकीय अंतिम संस्कार विवादों में... विरोध का ये है कारण

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (PM Fumio Kishida) को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) का राजकीय अंतिम संस्कार ( State Funeral) रोकने के लिए मिल रहीं याचिकाओं, विरोध प्रदर्शनों और अदालत में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की 8 जुलाई को एक चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. (File Photo)

जापान (Japan) में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) की 8 जुलाई को एक चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के 90 साल के राजनैतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. इसके बाद जापान की मौजूदा सरकार ने 27 सितंबर को शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral)  किए जाने की घोषणा की थी. एक समय शिंजो आबे की सरकार में मंत्री रह चुके प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को लगा होगा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अंतिम संस्कार लोकतंत्र के लिए लोगों को एक जुट करने का मौका होगा लेकिन अब इस योजना से जनता बंट गई है और उनके पूर्व नेता का एजेंडा भी खतरे में है.  

शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार पर करीब 1.7 बिलियन येन (करीब 12 मिलियन डॉलर) का खर्चा आने की बात कही जा रही है. और अब प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को इस कार्यक्रम को रोकने के लिए याचिकाओं, विरोध प्रदर्शनों और अदालत में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

सरकार की तरफ से शिंजो आबे के लिए हो रहे कार्यक्रम के खर्चे की वजह से आलोचक नाराज है. उनका कहना है कि जापान की सरकार पर पहले ही भारी कर्जा है और सरकार इस पैसे को कहीं बेहतर जगह पर प्रयोग कर सकती है. योमियूरी अखबार के अनुसार,  साल 1967 में पूर्व प्रधानमंत्री शिगेरू योशिदा के लिए राजकीय अंतिम संस्कार आयोजित किया गया था. इस पर करीब 18 मिलियन येन का खर्चा हुआ था. यह आज के 70 मिलियन के बराबर है.  

Advertisement

इसके साथ ही आबे और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों के साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन चर्च से जुड़े होने की खबरों ने इस आयोजन का विरोध और भड़का दिया है.  इस चर्च के खिलाफ जापान में पैसा इकठ्ठा करने और बाकी कई गतिविधियों के लिए मुकदमें लंबित हैं.  

Advertisement

इस विवाद के बाद LDP सदस्यों से यूनिफिकेश चर्च के साथ संबंध तोड़ने की मांग की जा रही है. किशिदा ने जनता की चिंताओं को देखते हुए पिछले महीने मंत्रीमंडल में भी बदलाव किया था. लेकिन हाल ही में हुआ सर्वे दिखाता है कि इस राजकीय अंतिम संस्कार का बड़ी संख्या में लोग विरोध कर रहे हैं और अक्टूबर में चुने जाने के बाद से  प्रधानमंत्री के लिए समर्थन सबसे निचले स्तर पर है.  जापान के NHK के अनुसार, इस कार्यक्रम के खिलाफ पिछले महीने 4 विरोध हुए थे. संसद के बाहर हुए एक विरोध में करीब 4000 लोग पहुंचे थे.  एक ऑनलाइन विरोध याचिका पर करीब 2,80,000 लोगों ने दस्तखत करते हुए मांग की है कि इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद