पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने शनिवार को अपनी बेटी मरयम (Maryam Nawaz Sharif) को एक तरह से अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा, 'मैं इस माटी का लाल हूं, मरियम इस माटी की बेटी है.'' 73 वर्षीय नवाज शरीफ ब्रिटेन में चार साल का आत्म-निर्वासन समाप्त कर पाकिस्तान लौटने के कुछ घंटे बाद मीनार-ए-पाकिस्तान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
मैंने वफादारी के साथ देश की सेवा की: नवाज शरीफ
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का नेतृत्व कर रहे नवाज शरीफ ने कहा, "जब भी मुझे पाकिस्तान के सामने आने वाले मुद्दों को हल करने का मौका दिया गया, मैंने वफादारी के साथ देश की सेवा की है. मैं किसी भी बलिदान से कभी नहीं हिचकिचाया."
भाई, बेटी और अन्य पीएमएल-एन नेताओं के खिलाफ झूठे मामलों पर जताया खेद
नवाज शरीफ ने इस बात का ज़िक्र किया कि उन्हें अपने भाई और पूर्व विदेश मंत्री शहबाज, बेटी मरियम और अन्य पीएमएल-एन नेताओं के खिलाफ झूठे मामलों पर खेद है. उन्होंने मीनार-ए-पाकिस्तान पर भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आज कई सालों बाद आप लोगों के सामने हूं, लेकिन मेरा आपसे प्यार का रिश्ता वैसा ही है. इस रिश्ते में कोई अंतर नहीं आया है.
नवाज शरीफ ने मरियम को उत्तराधिकारी बनाने का दिया संकेत
नवाज शरीफ ने अपनी बेटी मरियम के बारे में बात करते हुए कहा, "वे अधिकारी उसे गिरफ्तार करने आए थे. इस बहादुर लड़की ने जानलेवा धमकी का सामना किया." उन्होंने मरियम को एक तरह से अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा, "मैं इस मिट्टी का बेटा हूं. मेरी बेटी, मरियम, वह भी इस मिट्टी की बेटी है."
इससे पहले नवाज शरीफ रैली मैदान में मंच पर चढ़ते ही अपनी बेटी को रोते हुए देख भावुक होकर उन्हें गले लगा लिया. बता दें कि 49 वर्षीय मरियम पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.