ब्रिटेन की नई सरकार में न्याय मंत्री बनीं पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद कौन हैं? भारत के लिए मायने 

Shabana Mahmood Pakistan : शबाना महमूद इजरायल विरोधी मानी जाती हैं. उनके मंत्री बनने से भारत-इंग्लैंड के रिश्तों पर क्या फर्क पड़ेगा? यहां जानें....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शबाना लैंगिक भेदभाव के खिलाफ रहती हैं.

पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद को इंग्लैंड का नया न्याय मंत्री बनाया गया है. वह 2010 से बर्मिंघम लेडीवुड के लिए संसद सदस्य रही हैं. 2010 में बर्मिंघम लेडीवुड पहली जीत के साथ वह रुशनारा अली और यास्मीन के साथ वह ब्रिटेन में पहली मुस्लिम महिला सांसद बन गईं थीं. वह इजरायल विरोधी और फिलीस्तीन समर्थक हैं. इसके साथ ही वह एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करती हैं. साथ ही लैंगिक भेदभाव का विरोध करती हैं.

कैसी रही जिंदगी?

शबाना महमूद का जन्म 17 सितंबर 1980 को हुआ था. 2002 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. हालांकि, शबाना का बचपन बहुत अमीरों वाला भी नहीं रहा. उनके पिता सिविल इंजीनियर के तौर पर सऊदू अरब में काम करते थे और उनकी मां एक किराने की दुकान में काम करती थीं. पढ़ाई के दौरान वह फेल भी हुईं मगर खुद को संभाला. बचपन में वह वकील बनना चाहती थीं और वह न्याय मंत्री बन गईं. 

भारत-ब्रिटेन के कैसे संबंध?

अब उनसे इंग्लैंड की जनता को उम्मीद है कि वह न्याय दिलवाएंगी. भारत का जहां तक सवाल है तो भारत और ब्रिटेन के संबंध अब प्रगाढ़ होते जा रहे हैं. आज ही ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को पूरा करने के लिए तैयार हैं. भारत और ब्रिटेन दो वर्षों से अधिक समय से एफटीए पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन दोनों देशों में आम चुनावों के बीच 14वें दौर में वार्ता रुक गई थी. उम्मीद है कि अब स्टारमर के नेतृत्व वाली नई लेबर सरकार फिर वार्ता शुरू करेगी.  वहीं पीएम मोदी ने कीर स्टारमर को शीघ्र भारत की यात्रा के लिए निमंत्रण भी दिया. पीएम मोदी ने आम चुनावों में स्टारमर को उनकी और लेबर पार्टी की 'बेहतरीन जीत' पर बधाई दी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India
Topics mentioned in this article