SCO (Shanghai Cooperation Organization) का वार्षिक शिखर सम्मेलन उज़बेकिस्तान में हो रहा है
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की 22वीं बैठक उज़बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में हो रही है. दो दिन के इस सम्मेलन की शुरुआत आज से हो रही है. शंघाई सहयोग संगठन ( SCO) की स्थापना चीन के शंघाई (Shanghai) में 2001 में हुई थी. यह आठ देशों का संगठन है. SCO के सदस्य देशों में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किरगिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान शामिल है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को उज़बेकिस्तान के समरकंद के लिए रवाना हुए जहां वो शंघाई सहयोग संगठन के शीर्ष नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी समरकंद पहुंच चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश