भारतीय तेल बाजार में Saudi Arab ने Russia को पछाड़ा, 'नंबर 2 की जगह के लिए' खूब हो रही प्रतियोगिता

भारत (India) में रूसी तेल (Russian Oil) का आयात जून में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गिर रहा है. मास्को (Moscow) ने तेल पर दिया जा रहा अपना डिस्काउंट (Discount) भी घटा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

सऊदी अरब (Saudi Arab) रूस (Russia) को पछाड़ कर एक बार फिर भारत (India) का दूसरा सबसे बड़ा तेल सप्लायर (Oil Supplier) बन गया है. सऊदी अरब तीन महीने के अंतर के बाद रूस के ज़रा से अतंर से आगे निकल गया है. जबकि इराक (Iraq) अगस्त में भी पहले स्थान पर बना हुआ है. रॉयटर्स के अनुसार, तेल जगत के ताजा आंकड़ों से यह पता चला है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है. भारत में सऊदी अरब से 863,950 बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन आयातित किया गया. यह पिछले महीने से 4.8% अधिक रहा. जबकि रूस से तेल खरीद में 2.4% की कटौती हुई. रूस से प्रति दिन  855,950  बैरल तेल आयात किया गया.  

सऊदी अरब के बढ़त बनाने के बावजूद, भारत में पैट्रोलियम निर्यातक देशों (Organization of the Petroleum Exporting Countries) से तेल का हिस्सा 59.8% गिर गया. यह 16 साल में सबसे कम है जब भारत ने अफ्रीकी आयात में कटौती की.  भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीददार बन गया था जब चीन और दूसरे देशों ने फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस से तेल आयात में कटौती की थी.   

दोनों देश रूस की ओर से कच्चे सामान पर दिए जा रहे डिस्काउंट का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे रूस  पर पश्चिमी प्रतिबंधों का असर घटाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.  

Advertisement

भारत ने सार्वजनिक तौर से अब तक यूक्रेन में उसकी सैन्य कार्रवाई की निंदा नहीं की है. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे.  

Advertisement

भारत में रूसी तेल का आयात जून में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गिर रहा है. मास्को ने तेल पर दिया जा रहा अपना डिस्काउंट भी घटा दिया है जबकि रिफायनरियों ने लंबे समय की सप्लाई पर भी भरोसा किया है.  

Advertisement

रिफाइनिटिव (Refinitiv) कंपनी के एनलिस्ट  एहसान उल हक ने कहा, " आखिर में आप सउदी सप्लाई में कटौती नहीं कर सकते क्योंकि हमारे समझौते में ऐसा है और रूस ने एशिया में ऊंची मांग के चलते अपना डिस्काउंट कम कर दिया है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?