भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म, सैटेलाइट इमेज दे रहीं सेना के शौर्य का सबूत

बीते दिनों पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत के जवाबी हमले में पाक सेना को बड़ा नुकसान पहुंचा है. हालांकि पाकिस्तान लगातार इस बात को नहीं मान रहा था. लेकिन अब सामने आई सैटेलाइट इमेज ने उसकी पोल खोल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों की तबाही साफ आई नजर.

Satellite images of Indian Strikes in Pak: भारत-पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी सैन्य टकराव अब थम गया है. सीजफायर की घोषणा के बाद अब लाइन ऑफ कंट्रोल के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों में भी शांति है. दोनों देश अब आगे की रणनीति बनाने में जुटे है. इस बीच रविवार को सामने आई सैटेलाइट इमेज ने यह साफ कर दिया कि भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तान को कितना बड़ा आघात दिया है. उल्लेखनीय हो कि पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं. लेकिन उपग्रह से प्राप्त तस्वीरें उसके खोखले दावों की पोल खोल रही हैं. 

चीनी कंपनी मिजाजविजन द्वारा प्राप्त सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाया गया है, जो इसकी सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक हवाई पट्टियों में से एक है. सैटेलाइट इमेज में साइट पर ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल दिख रहे हैं.

Advertisement

रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बहुत करीब है. भारतीय हमलों से पाकिस्तान को झटका लगा है. इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली की खामियों और उसकी रक्षा करने में पड़ोसी देश की अक्षमता को भी उजागर किया.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत के लक्षित हमलों ने भारी क्षति पहुंचाई जिससे वहां से हमले शुरू करने में पाकिस्तान समर्थ नहीं रहा. उसके रक्षा प्रतिष्ठानों को एक रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका भी लगा है.

Advertisement

जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा है. एक भारतीय फर्म (कावास्पेस) द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज में जैकबाबाद एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है. तस्वीरों के अनुसार, एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है.

Advertisement

कावास्पेस द्वारा अलग-अलग तस्वीरों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है. तस्वीर के अनुसार, एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिसमें मलबा और संरचनात्मक क्षति दिखाई दे रही है. पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर की हैं.

उल्लेखनीय है कि इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया. इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया.  

पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित होगी. मालूम हो कि रविवार शाम भारतीय सेना की ब्रीफिंग में भी बताया गया कि भारत के स्ट्राइक से पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 जवान मारे गए, कई एयरबेस तबाह किए: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफिंग