Pakistan: सरदार तनवीर इलियास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रधानमंत्री बने

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सरदार तनवीर इलियास (Sardar Tanvir Ilyas) को सोमवार को विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए गए चुनाव में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के नये प्रधानमंत्री चुने गये.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार तनवीर इलियास (Sardar Tanvir Ilyas) को सोमवार को विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए गए चुनाव में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के नये प्रधानमंत्री चुने गये. सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी के इस्तीफे के बाद खान ने इलियास को पार्टी उम्मीदवार नामित किया था. नियाजी ने गुरुवार को सत्ताधारी पार्टी में अपने खिलाफ विद्रोह के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने चौधरी यासीन को इलियास के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था.

समाचार पत्र ‘डॉन' की खबर के अनुसार संयुक्त विपक्ष ने प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आयोजित सत्र का बहिष्कार किया जिसके चलते इलियास के खिलाफ दौड़ में कोई उम्मीदवार नहीं बचा.पीटीआई नेता ने 33 वोट हासिल किए.नियाजी की पार्टी पीटीआई के 25 जनप्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.उससे कुछ ही दिन पहले इमरान खान नेशनल असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में हार गए थे.

53 सदस्यीय सदन में पीटीआई द्वारा 32 सीटें हासिल करने के बाद पिछले साल नियाजी सत्ता में आए थे. भारत ने पीओके में चुनाव को ‘‘महज दिखावा'' करार देते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि यह पाकिस्तान की ‘‘ उसके अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश है.'' पीओके में चुनाव पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि पाकिस्तान का ‘‘इन भारतीय क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है'' और उसे उन सभी भारतीय क्षेत्रों को खाली करना चाहिए, जहां उसने अवैध कब्जा कर रखा है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कराची सर्कुलर रेलवे के पुनरूद्धार के लिए चीन का सहयोग मांगा
पाकिस्तान : नए मंत्रीमंडल की घोषणा हो सकती है आज लेकिन PM शहबाज शरीफ के सामने है ये बड़ी चुनौती...पाकिस्तान की खस्ता अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 'इमरजेंसी कदम' उठा सकते हैं नए PM शहबाज़ शरीफ़

इसे भी देखें : China की पसंद से PM बने Shehbaz Sharif? Pakistan के पत्रकार ने दिया ये जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article