SAP भी 3000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, कंपनी ने बताई ये वजह...

वर्ष 2022 के नतीजों का खुलासा करते हुए कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रोग्राम से SAP के लगभग 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों प्रभावित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी SAP पर भी मंदी का असर दिखने लगा है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वो आने वाले दिनों में अपने यहां काम कर रहे तीन हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी.वाल्डोर्फ-आधारित समूह, जो पारंपरिक सॉफ्टवेयर और क्लाउड-आधारित कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करता है, ने कहा कि उसने अपने मुख्य व्यवसाय को मजबूत करने और दक्षता में सुधार करने के लिए टारगेटेड रिस्ट्रक्चरिंग करने की योजना बनाई है.

AFP के अनुसार वर्ष 2022 के नतीजों का खुलासा करते हुए कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रोग्राम से SAP के लगभग 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों प्रभावित हो सकते हैं. विश्वभर में फिलहाल SAP के साथ 1,20,000 कर्मचारी काम करते हैं. अगर इनमें से ढाई फीसदी को बाहर निकाला जाता है तो इसका मतलब ये हुआ कि कुल 3000 कर्मचारियों को कंपनी बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है. 

बता दें कि SAP से पहले दुनिया में आर्थिक मंदी (Recession) की आहट के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने बड़ा भी छंटनी करने का बड़ा ऐलान किया था. अमेजन (Amazon) ने कहा था कि वह करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी (Amazon LayOff) कर रहा है. छंटनी की ये प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) के शेयर किए गए नोट के मुताबिक, इस बड़ी छंटनी का सबसे ज्यादा असर कंपनी के ई-कॉमर्स और मानव-संसाधन (HR) सेक्शंस में काम कर रहे कर्मचारियों पर पड़ेगा. 

अमेजन कंपनी के सीईओ ने एक बयान में कहा था कि मुझे उम्मीद है कि 2023 की शुरुआत में और अधिक कटौती होगी. हम आम तौर पर इन परिणामों के बारे में संवाद करने के लिए प्रतीक्षा करते हैं, जब तक कि हम उन लोगों के साथ बात नहीं कर सकते, जो सीधे प्रभावित होते हैं. हालांकि, हमारे एक साथी ने बाहरी रूप से इस जानकारी को लीक किया था, हमने फैसला किया कि इस समाचार को पहले साझा करना बेहतर होगा. ताकि आप विवरण सीधे सुन सकें.

Featured Video Of The Day
Los Angeles Wildfires: Oscar Awards नहीं होगा? California Fire बनी वजह | America | Academy Awards
Topics mentioned in this article