विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और ‘भारत-बांग्लादेश मैत्री' को आगे बढ़ाने में उनके मार्गदर्शन की सराहना की. जनवरी में बांग्लादेश के आम चुनाव में रिकॉर्ड पांचवें कार्यकाल के लिए चुने जने के बाद हसीना के साथ जयशंकर की यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के 60वें संस्करण से इतर मुलाकात की, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है.
जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स' पर कहा, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. नये जनादेश के लिए उन्हें बधाई दी. भारत बांग्लादेश मैत्री को आगे ले जाने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की.''
जयशंकर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम घेब्रेयेसुस से भी मुलाकात की. जयशंकर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के महासचिव डॉ टेड्रोस से मिलकर खुशी हुई. पारंपरिक चिकित्सा और महामारी संबंधी तैयारियों पर चर्चा की.''
शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद से जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, यूनान के रक्षा मंत्री निकोस डेंडियास, अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो और कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली से मुलाकात की है.
ये भी पढे़ं:-
''देश की पीठ में छुरा..." : पाकिस्तान चुनाव आयोग के अधिकारी ने 'गड़बड़ी' स्वीकार कर दिया इस्तीफा