रूस के विपक्षी नेता नवाल्नी ने 17 जनवरी को देश लौटने का ऐलान किया

नावल्नी ने एक वीडियो बयान जारी करके जानकारी दी, राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पर लगाया जहर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस के विपक्ष के नेता नवाल्नी ने वीडियो जारी करके 17 जनवरी को जर्मनी से लौटने की जानकारी दी है.
नई दिल्ली:

रूस (Russia) के विपक्षी नेता नवाल्नी (Alexei Navalny) ने ऐलान किया है कि वे 17 जनवरी को देश लौटेंगे. अपने देश रूस में ज़हर दिए जाने के बाद वे इलाज के लिए जर्मनी ले जाए गए थे. एक वीडियो बयान जारी करके नावल्नी ने कहा है कि ''मैं जब हॉस्पिटल से निकला तो मेरे लिए सब से मुश्किल था फिर से खड़ा होना. मैं रोज खड़ा होता, फिर लेटता और फिर खड़ा होता यही करता था. हां, यह सच में बहुत मुश्किल था.''

उन्होंने वीडियो में कहा है कि ''आज मैंने पुशअप्स किए और मैं इसे अच्छे से कर पाया तो मुझे अहसास हुआ कि मैं अब ठीक हूं और अब मुझे जाना चाहिए. मुझे वहां ज़हर दिया गया. मुझे मारने की कोशिश हुई, इसलिए मैं यहां जर्मनी में रह रहा हूं, जैसे कि एक बॉक्स में रहा रहा हूं.''

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवल्नी का दावा - पुतिन की खुफिया एजेंसी ने रची थी ज़हर देने की साज़िश

नवाल्नी ने कहा कि ''जिस पुतिन ने मुझे जहर देकर मारना चाहा अब वह अपने नौकरों पर चिल्लाता है. उनके नौकर उनकी बात सुनते हैं और मेरे ख़िलाफ़ साज़िश के तहत केस करते हैं. लेकिन मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे मेरे साथ क्या करते हैं. रूस मेरा देश है, मैं रूस से प्यार करता हूं, मैं वहीं रहूंगा. मैं 17 को आ रहा हूँ आप से मिलने.''

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?
Topics mentioned in this article