रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, बताया अलास्‍का में ट्रंप से हुई क्‍या-क्‍या बात

दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा की और निकट संपर्क बरकरार रखने पर सहमत हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को थैंक्‍यू भी कहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को डोनाल्‍ड ट्रंप से अलास्का में हुई मुलाकात के बारे में बताया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिक समाधान के लिए भारत के मजबूत रुख और समर्थन को दोहराया.
  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की और निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. राष्‍ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अमेरिकी समकक्ष डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ अलास्‍का में हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग के शां‍तिपूर्ण समाधान पर भारत के मजबूत रुख को जाहिर किया. साथ ही उन्‍होंने इससे जुड़ी सभी कोशिशों के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. 

आपसी संपर्क रखने पर राजी 

पुतिन को धन्‍यवाद देते हुए पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को दोहराया और रूस की सभी कोशिशों का समर्थन करने की बात कही. दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा की और निकट संपर्क बरकरार रखने पर सहमत हुए हैं.  पुतिन और पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार रखने वाली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के मकसद से कई मुद्दों पर भी चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह फोन कॉल ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप, व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात करने वाले हैं.  भारत लगातार यूक्रेन में युद्ध को बातचीत के जरिए खत्‍म करने की अपील करता आया है. साथ ही पीएम मोदी ने साल 2022 में कहा था 'यह युद्ध का दौर नहीं है.' पिछले वर्ष ऐसी खबरें आई थीं कि भारत, यूक्रेन में युद्ध के संबंध में कूटनीतिक प्रयासों में शामिल रहा है. 

8 अगस्‍त को भी हुई थी फोन कॉल 

इससे पहले 8 अगस्‍त को भी पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बात हुई थी. अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद पीएम मोदी ने पुतिन से खास बात की थी. अमेरिका के टैरिफ के बाद भारत और वॉशिंगटन के बीच रिश्‍ते तनावपूर्ण हो गए हैं. पुतिन इस साल 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान पुतिन की आगामी भारत यात्रा, उनकी रणनीतिक साझेदारी और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की थी. 

15 अगस्‍त पर पुतिन की बधाई  

पिछले दिनों अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ 50 फीसदी कर दिया है. पिछले दिनों तब भारत ने अपना स्‍वतंत्रता दिवस मनाया तो रूस ने खास तरह से बधाई दी. भारत स्थित रूसी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं भेजीं और साथ ही नई दिल्ली की 'सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और बाकी क्षेत्रों में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त सफलता' की सराहना की. अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए, रूसी दूतावास ने पुतिन का मैसेज शेयर किया. पुतिन ने इसमें कहा था कि भारत को वैश्विक मंच पर उचित सम्मान हासिल हुआ है और वह प्रमुख मुद्दों के समाधान में सक्रिय रूप से योगदान देता है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Talks: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात | Donald Trump | Alaska