49 पैसेंजर और क्रू मेंबर को ले जा रहा एक रूसी पैसेंजर विमान गुरुवार, 24 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान के क्रैश होने के बाद का भयावह मंजर नजर आ रहा है. रूस के सरकारी टेलीविजन न्यूज चैनल, आरटी द्वारा शेयर की गई 8 सेकंड की क्लिप में साइबेरिया स्थित अंगारा नाम की एयरलाइन द्वारा संचालित इस विमान के क्रैश होने के बाद का मंजर दिख रहा है.
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओर्लोव ने टेलीग्राम पर कहा कि विमान, अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक ट्विन इंजन एंटोनोव -24 प्लेन, ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जब यह रडार से गायब हो गया. बाद में एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर (10 मील) दूर एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ ढांचा देखा.
स्थानीय बचावकर्ताओं ने कहा कि हेलीकॉप्टर को ऊपर से जीवित बचे लोगों का कोई सबूत नहीं मिला है. अमूर क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वह बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेज रही है. इसमें कहा गया, "फिलहाल, 25 लोगों और उपकरणों की पांच इकाइयों को भेजा गया है और चालक दल के साथ चार विमान स्टैंडबाय पर हैं."
एपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उन्हें विमान का "जलता हुआ धड़" मिला है, लेकिन उन्होंने अधिक डिटेल्स नहीं दिए हैं. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओर्लोव ने कहा कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.