Video : Ukraine ने हवा में उड़ाया रूसी हेलीकॉप्केटर, Drone से साधा निशाना

Ukraine War : एक नाटकीय काली-सफेद वीडियो फुटेज दिखाती है कि रूस का सैन्य  हेलीकॉप्टर में धमाका होता है. इसे यूक्रेन वेपन ट्रेकर ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया. एरियल व्यू में दिखता है कि रूसी सैनिक हैलीकॉप्टर से नीचे उतर रहे होते हैं लेकिन कुछ सेकेंड बाद ड्रोन इस पर निशाना लगाता है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Video : Ukraine ने हवा में उड़ाया रूसी हेलीकॉप्केटर, Drone से साधा निशाना
Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध को 75 दिन बीत चुके हैं

यूक्रेन (Ukraine) के बैरक्टर TB-2 (Bayraktar TB-2) ड्रोन लगातार रूस और उसकी सेना को को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखता है कि कैसे सैटेलाइट से नियंत्रित होने वाले ड्रोन रूस के Mi-8 हेलीकॉप्टर को हवा में उड़ा देता है जब वो अपने सैनिकों को स्नेक आइलैंड (Snake Island) पर उतार रहा होता है.  रणनीतिक तौर पर अहम और काले सागर में मौजूद यह द्वीप पिछले कुछ हफ्तों में रूसी सेना ने कब्जा लिया है लेकिन यूक्रेन ने दुश्मनों का सामना करने के लिए अपनी हवाई मुहिम तेज की है.   

एक नाटकीय काली-सफेद वीडियो फुटेज दिखाती है कि रूस का सैन्य  हेलीकॉप्टर में धमाका होता है. इसे यूक्रेन वेपन ट्रेकर ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया. एरियल व्यू में दिखता है कि रूसी सैनिक हैलीकॉप्टर से नीचे उतर रहे होते हैं लेकिन कुछ सेकेंड बाद ड्रोन इस पर निशाना लगाता है.  

Advertisement

इसके बाद वीडियो में हेलीकॉप्टर से धुंआ निकला दिखाई देता है और ड्रोन स्नेक आइलैंड से दूरा जाता दिखता है. इस वीडियो पर कोई तारीख नहीं है और यह साफ नहीं है कि क्या इस धमाके में कोई मारा गया या हताहत हुआ. 

Advertisement

यह फुटेज ऐसे समय रिलीज की गई जब यूक्रेन के फाइटर जेट्स ने स्नेक आइलैंड पर कब्जा जमाए बैठी रूसी सेना पर एयर रेड की. 

Advertisement

यह एयर रेड Su-27 ने की जिसे TB-2 ड्रोन पर गिंबल-माउंट कैमरा से कैप्चर किया गया.  उन्होंने 110 एकड़ के द्वीप पर कम से कम तीन एयर डिफेंस सिस्टम और निगरानी नौकाएं नष्ट की हैं
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack और Muslims वाली विवादित बात पर बैकफुट पर आए Robert Vadra| Congress