Russia-Ukraine War: स्लोवाकिया संसद ने दी NATO की तैनाती को मंजूरी, यूक्रेन की सीमा से लगा है ये देश

Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच स्लोवाकिया (Slovakia) की संसद ने देश में 2,100 नाटो सैनिकों की उपस्थिति को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Ukraine War: स्लोवाकिया की संसद ने 2,100 नाटो सैनिकों की उपस्थिति को मंजूरी दी है
ब्राटिस्लावा:

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच स्लोवाकिया (Slovakia) की संसद ने देश में 2,100 नाटो सैनिकों की उपस्थिति को मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार बल में शुरू में चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, पोलैंड और स्लोवेनिया से लगभग 1,200 सैनिक होंगे. स्लोवाकिया के रक्षा मंत्री Jaroslav Nad के अनुसार हम भविष्य में रूसी सेना द्वारा Uzhhorod हवाई अड्डे जो कि यूक्रेन में है. उसपर सीधे सैन्य हमलों की उम्मीद कर रहे हैं. ये स्लोवाक सीमा के पास है. रक्षा मंत्री Jaroslav Nad ने टीएएसआर एजेंसी को ये जानकारी दी है.

दरअसल सरकार ने पहले ही 9 मार्च को नाटो की तैनाती को मंजूरी दे दी थी. वहीं मंगलवार को उपस्थित 134 सांसदों में से 96 सांसदों ने इस कदम के पक्ष में मतदान किया था. जबकि 15 ने इसके खिलाफ मतदान डाला था. ये वोट साल 2004 में नाटो में शामिल होने के बाद देश में अमेरिकी रक्षा सचिव की पहली यात्रा से दो दिन पहले किए गए हैं.

वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 24 फरवरी को रूसी आक्रमण के बाद से यूक्रेन से लगभग 30 लाख से अधिक लोग भागे हैं. वहीं स्लोवाकिया पुलिस के अनुसार 200,000 लोग यूक्रेन से स्लोवाकिया में आए हैं.

गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर युद्ध करने का ऐलान किया था और ये युद्ध अभी भी जारी है. इस युद्ध में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं.

VIDEO: यूक्रेन से लौटे मेडिकल के भारतीय छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jagannath Rath Yatra 2024: Puri में पहांडी समारोह शुरू, देवता रथ यात्रा के लिए रथ पर सवार
Topics mentioned in this article