रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) का यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय साफ तौर पर एक गलत अनुमान था और यह उनके कार्यकाल के समय को कम कर देगा. क्रेमलिन के आलोचक और फिलहाल जेल में बंद एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) के एक सहयोगी ने बुधवार को यह बात कही है. लियोनिद वोल्कोव (Leonid Volkov) ने एएफपी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, "स्पष्ट रूप से पुतिन ने अपना कार्यकाल छोटा कर लिया है." उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमले के निर्णय से पुतिन ने नाटकीय रूप से क्रेमलिन में मौत आने तक बने रहने की संभावना को कम कर लिया है.
मानवाधिकार और लोकतंत्र को लेकर जिनेवा सम्मेलन के मौके पर बोलते हुए नवलनी के खास समझे जाने वाले वोल्कोव ने कहा कि यह साफ हो रहा है कि छह सप्ताह पहले यूक्रेन पर रूस का आक्रमण "गलत अनुमान" था.
"केवल 42 दिन पहले...": रूस से वापस 'छीने' गए गांव को लेकर यूक्रेन ने जारी किया नया वीडियो
रूस के आक्रमण के बाद से हजारों लोग मारे गए हैं और शरणार्थियों के रूप में या यूक्रेन के भीतर 1.1 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है.
साथ ही वोल्कोव ने स्वीकार किया कि पुतिन आक्रमण को सही ठहराने के लिए अब तक अपनी प्रचार कथा को बेचने में अच्छे रहे, रूस के उन लोगों में जो राज्य-नियंत्रित टेलीविजन से युद्ध के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्च वर्ग आर्थिक तबाही, हताहतों की संख्या और प्रतिबंधों से काफी नाखुश है. उन्होंने कहा, "वे शासन परिवर्तन, या व्यवस्था बदलने के बारे में सोचना शुरू कर देंगे."
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने का प्रस्ताव