मारियुपोल का बर्बाद ड्रामा थिएटर, सैटेलाइट तस्‍वीरों में देखिए हवाई हमले से पहले और बाद की तस्‍वीर

Ukraine War: मैक्‍सार की ओर से जारी मारियुपोल के ड्रामा थिएटर की तस्‍वीरें जारी की गई हैं. सैटेलाइट तस्‍वीरों में इमारत के अंदर और आसपास के इलाकों में काफी नुकसान नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ड्रामा थिएटर पर हमले की निंदा की गई है.  

Russia Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) की नई सैटेलाइट तस्‍वीरों में ड्रामा थिएटर (Drama Theater) पर हुए हवाई हमले में व्‍यापक तबाही नजर आती है. मैक्‍सार की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में इमारत के अंदर और आसपास के इलाकों में काफी नुकसान नजर आता है. गुरुवार को इमारत पर उस वक्‍त हमला किया गया था जब हजारों की संख्‍या में शरणार्थी उसमें रह रहे थे. यूक्रेन की ओर से रूस पर हवाई हमले का आरोप लगाया है, हालांकि मास्‍को ने इस हमले से इनकार किया है.  

शहर के अधिकारियों के मुताबिक, थिएटर के नीचे बम शेल्‍टर होने के कारण कोई भी व्‍यक्ति मारा नहीं गया है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने कहा कि बमबारी के बाद 130 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे थे. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ड्रामा थिएटर पर हमले की निंदा की गई है.  

इस सप्ताह की शुरुआत में थिएटर पर हमले से पहले ली गई सैटेलाइट तस्‍वीरों में लाल छत वाली एक बड़ी संरचना नजर आती है और "बच्चों" के लिए रूसी शब्द को बड़े और सफेद रंग से चित्रित किया गया है. 

Advertisement

मरियुपोल में रूस के हमले की दिल दहला देने वाली तस्‍वीरें, रूसी सेना के हमले में हुई भारी तबाही

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...