Russia Ukraine Crisis:भारत ने पूर्वी यूक्रेन में रूस और यूक्रेनी सैनिकों के बीच संघर्ष विराम की अपील भारत ने है, ताकि युद्ध वाले क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में आसानी हो. भारत ने कहा कि आम लोगों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के बारे में रूस और यूक्रेन के बीच फैसले को लागू होते देखना अभी बाकी है. अब तक करीब 20,000 भारतीय सुरक्षित रहने के लिए यूक्रेन की सीमा छोड़ चुके हैं. ऑपरेशन गंगा के बीच सैकड़ों भारतीय छात्र सुमी, खारकीव (Kharkiv) और पिशोचिन (Pisochyn) जैसे यूक्रेनी शहरों में फंसे हुए हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यूक्रेन के पिशोचिन शहर में फंसे भारतीय छात्रों (Indian medical Students) ने भी सरकार से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि हम दो दिन से भूखे प्यासे हैं. भारतीय छात्रों ने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'हम पिछले दो दिन से यहां बिना खाने-पानी के फंसे हुए हैं. करीब एक हजार स्टूडेंट यहां अटके हैं. कांट्रैक्टर बस के लिए 500 से 700 डॉलर मांग रहा है. हमें दूतावास की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. 'खारकीव से किसी भी सूरत में निकलने की सरकार की एडवाइजरी के बाद ये छात्र भारी बर्फबारी के बीच यहां फंसे हुए हैं.
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के रुख में कुछ नरमी दिखी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी तीन शर्तें मान ली जाएं तो वो यूक्रेन से आगे बातचीत को तैयार हैं. वहीं रूस की संसद ड्यूमा के स्पीकर वोलोडिन ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमीर जेलेंस्की यूक्रेन से भाग चुके हैं और उन्होंने पड़ोसी मुल्क पोलैंड में शरण ली है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन के शहर चेर्नीहीव के परमाणु संयंत्र (Nuclear Power Plant) पर गोलाबारी की. इससे न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लग गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले के बाद रूस औऱ ज्यादा सख्त प्रतिबंध लगाने की वकालत की है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन (Kherson) के एक टीवी प्रसारण टॉवर पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन को चिंता है कि टीवी प्रसारण टॉवर का इस्तेमाल शहर में गलत सूचनाएं फैलाने के लिए न किया जाए. वहीं रूस में शुक्रवार को फेसबुक और कई मीडिया वेबसाइट आंशिक रूप से ठप हो गई थी. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई. यूक्रेन पर अटैक के बाद दुनिया की आलोचना और प्रतिबंध झेल रहे रूस में फेसबुक के अलावा मेडुज़ा, ड्यूश वेले, आरएफई-आरएल और बीबीसी की रूसी-भाषा सेवा की साइट भी काम नहीं कर रही थी. साइट पर निगरानी रखने वाली एनजीओ ग्लोबलचेक ने भी इस बात की पुष्टि की है. वहीं यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर कब्जे के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक और आपात बैठक आज रात होगी, राजनयिकों ने ये जानकारी दी
एक भारतीय छात्र घायल
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगी है. जिसमें वो घायल हो गया है. इस छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मंत्री के अनुसार, छात्र कीव से भागने की कोशिश कर रहा था तभी गोलीबारी में घायल हो गया
नागरिकों के निकासी गलियारों पर बनीं सहमति
यूक्रेन और रूस ने दूसरे दौर की वार्ता में नागरिकों के लिए निकासी गलियारों पर सहमति जताई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा है कि यूक्रेन में मास्को की प्रगति "योजना के अनुसार" हो रही है और आक्रमण में मारे गए रूसी सैनिकों के लिए बड़े मुआवजे का आदेश दिया गया है.
परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग
यूक्रेन के ज़ापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. रूसी सैनिकों के हमले के बाद शुक्रवार तड़के ये आग लगी है. पास के शहर एनरगोदर (Energodar ) के मेयर ने ये जानकारी दी है. ये यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है.
Here are the LIVE Updates on Ukraine-Russia War:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में फेसबुक के बाद अब ट्विटर को भी बैन कर दिया है. रूसी समाचार एजेंसियों ने शुक्रवार को ये सूचना दी.
यूक्रेन में जोपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर रूस के हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को आगाह किया कि परमाणु केंद्रों से संबंधित किसी भी दुर्घटना के जन स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही उसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यूक्रेन में पैदा हो रहे मानवीय संकट को ''समझना चाहिए''.
रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के नागरिकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने विभिन्न शहरों में 3,700 से अधिक भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बनाकर रखा है. रूस ने कहा कि उसकी सेना विदेशी नागरिकों की शांतिपूर्ण निकासी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है. सिंह का कीव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सेना के बारे में 'फर्जी खबर' चलाए जाने को लेकर एक कानून पर मुहर लगा दी है. जिसमें रूसी सेना के खिलाफ 'फर्जी खबर' दिखाए जाने पर आरोपी को 15 साल तक की सजा हो सकती है. पुतिन ने शुक्रवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर किया.
फेसबुक ने शुक्रवार को रूस में सोशल मीडिया को ब्लॉक किए जाने पर हमला करते हुए कहा कि, 'रूस ने इस प्रतिबंध से लाखों लोगों को विश्वसनीय जानकारी से वंचित कर दिया है.' वहीं, रूस का दावा है कि उसने रूसी राज्य मीडिया आउटलेट्स के 'भेदभाव' पर फेसबुक को ब्लॉक किया है.
भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए संघर्षविराम की अपील की है. पूर्वी यूक्रेन में रूस और यूक्रेनी सैनिकों के बीच संघर्ष विराम की अपील भारत ने है, ताकि युद्ध वालरे क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में आसानी हो. भारत ने कहा कि आम लोगों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के बारे में रूस और यूक्रेन के बीच लिए गए फैसले को लागू होते देखना अभी बाकी है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पुतिन ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें मान ली जाती हैं तो वो बातचीत करने को तैयार हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में 'रूसी हमले से यूक्रेन में उपजी मानवाधिकारों की स्थिति' पर एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हुआ. प्रस्ताव के पक्ष में 32 मत पड़े जबकि रूस और इरिट्रिया ने खिलाफ में वोट दिया. वहीं भारत, चीन, पाकिस्तान, सूडान और वेनेजुएला सहित 13 देशों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर कब्जे के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक और आपात बैठक आज रात होगी, राजनयिकों ने ये जानकारी दी
यूक्रेन के पिशोचिन शहर में फंसे भारतीय छात्रों ने भी सरकार से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि हम दो दिन से भूखे प्यासे हैं, खारकीव से किसी भी सूरत में निकलने की सरकार की एडवाइजरी के बाद ये छात्र भारी बर्फबारी के बीच यहां फंसे हुए हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन भी गड़बड़ा गई है. इस कारण गेहूं, कोयला, तेल समेत कई वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं. एल्युमिनियम और निकेल जैसी धातुओं की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.
कांग्रेस ने यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र के कथित तौर पर गोली लगने से घायल होने की घटना को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यूक्रेन में भारतीय छात्र खतरे में हैं, लेकिन केंद्र सरकार 'पीआर एजेंसी' बनी हुई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''एक और भारतीय छात्र को गोली लगी...यूक्रेन-रूस युद्ध में बच्चों पर हर पल ख़तरा है. मग़र मोदी सरकार सिर्फ़ पीआर एजेंसी बनी हुई है.'' (भाषा)
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार की ओर से दाखिल उस प्रतिवेदन पर शुक्रवार को गौर किया, जिसमें उसने कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 17,000 भारतीयों को अभी तक वहां से निकाला जा चुका है. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल के बेंगलुरु निवासी फातिमा अहाना और कई अन्य मेडिकल छात्रों को निकालने के लिए किए गए व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की. रूस की 24 फरवरी को सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद ये लोग रोमानिया सीमा के पास फंसे हुए थे. वेणुगोपाल ने पीठ को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 17,000 भारतीयों को अभी तक वहां से निकाला जा चुका है.
पीठ ने कहा, '' हम केन्द्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं. अभी उस पर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन हम चिंतित भी हैं.'' (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
होम रेंटल कंपनी एयरबीएनबी इंक (Airbnb Inc) ने रूस और बेलारूस में सभी परिचालन को निलंबित कर दिया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन चेसकी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
शुक्रवार को यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग की खबर के बाद एशियाई इक्विटी बाजारों को भारी नुकसान देखा गया है. सुबह 9:20 बजे तक, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 723 अंक या 1.31 प्रतिशत गिरकर 54,380 पर आ गया. जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 203 अंक या 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,295 पर रहा.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) ने यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में एक भारतीय छात्र को गोली लगने की जानकारी दी है. मंत्री के अनुसार, छात्र कीव से भागने की कोशिश कर रहा था. तभी गोलीबारी में वो घायल हो गया.
Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर गोलाबारी को लेकर यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA).
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से यूक्रेन के परमाणु स्थल पर आपातकालीन सेवा देने वालों को अनुमति देने का आग्रह किया है.
यूक्रेन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को बताया है कि Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र की साइट पर आग लगने से "आवश्यक" उपकरण प्रभावित नहीं हुए हैं. दरअसल रूसी सेना द्वारा किए गए हमले के कारण परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है.
रूस में शुक्रवार को फेसबुक और कई मीडिया वेबसाइट आंशिक रूप से ठप थीं और लोग चाहकर भी इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन पर अटैक के बाद दुनिया की आलोचना और प्रतिबंध झेल रहे रूस में फेसबुक के अलावा मेडुज़ा, ड्यूश वेले, आरएफई-आरएल और बीबीसी की रूसी-भाषा सेवा की साइट भी काम नहीं कर रही थी. साइट पर निगरानी रखने वाली एनजीओ ग्लोबलचेक ने भी इस बात की पुष्टि की है.