Russia-Ukraine War : 100 दिन पूरे होने पर यूक्रेन को मिली 'बुरी खबर', राष्ट्रपति Zelensky ने बताया कहां आ रही मुश्किल

रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) 24 फरवरी को घुसपैठ शुरू की थी, तब से हजारों लोग मारे जा चुके हैं और कई लाखों को भागने पर मजबूर होना पड़ा है, जबकि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने कहा कि करीब 100 यूक्रेनी सैनिक युद्ध क्षेत्र में हर दिन मर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
100 Days of Russia Ukraine War : यूक्रेन में सबसे भयानक युद्ध अब डोनबास (Donbass) में केंद्रित है

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के आक्रमण को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. युद्ध (War) अब देश के पूर्वी हिस्से में केंद्रित हो गया है, रूसी सेनाएं डोनबास (Donbass)  क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही हैं. एक मौका ऐसे दिन आया है जब कीव ने घोषणा की है कि अब क्रीमिया और डोनबास के कुछ हिस्सों समेत उसकी पांचवी यूक्रेनी सीमा अब रूस के कब्जे में हैं. राजधानी कीव (Kyiv) से से पीछे हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की सेनाओं ने पूर्व यूक्रेन पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इससे यह खतरा बढ़ गया है कि युद्ध लंबा चलेगा.  

यूक्रेन में सबसे भयानक युद्ध अब डोनबास के सेवेरोदोनेत्सक (Severodonetsk) में केंद्रित हो चुका है. डोनबास का 80% इलाका अब रूस के कब्जे में है लेकिन यूक्रेनी सेनाएं पूरी ताकत से उन्हें रोक रही हैं. 

राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार देर शाम कहा कि यूक्रेनी सेनाओं को लुहांस्क क्षेत्र के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कुछ सफलता मिली लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी, यह इस समय सबसे मुश्किल इलाका है."

Advertisement

लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर सेरगेई गाएडे ने रूसी सेना पर अस्पतालों, स्कूलों और रोड्स नष्ट करने का आरोप लगाते हुए टेलीग्राम पर कहा कि "100 दिनों से वो सब कुछ ध्वस्त कर रहे हैं. लेकिन हम केवल और मजबूत हो रहे हैं. दुश्मन की घृणा और हमारी जीत का विश्वास हमें अटूट बनाता है."

Advertisement

जबसे रूस ने 24 फरवरी को घुसपैठ शुरू की थी, तब से हजारों लोग मारे जा चुके हैं और कई लाखों को भागने पर मजबूर होना पड़ा है, जबकि ज़ेलेंस्की ने कहा कि करीब 100 यूक्रेनी सैनिक युद्ध क्षेत्र में हर दिन मर रहे हैं.

Advertisement

सेवेरोदोनेत्स्क एज़ोट की फैक्ट्री, यूरोप का सबसे बड़ा कैमिकल प्लांट है. इशे रूसी सेना ने निशाना बनाया और उस वेयरहाउस में आग लगा दी जहां मेथेनॉल स्टोर कर रखी हुई थी. 

Advertisement

यूएनएचसीआर ने अनुमान जताया है कि यूक्रेन में 70 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं, खासकर वे लोग जो पूर्वी यूक्रेन में भीषण लड़ाई से बचकर पश्चिमी शहर ल्वीव गए हैं और राजधानी कीव की घेराबंदी के दौरान बच कर भागे हैं.

शरणार्थी हुए और देश में ही विस्थापित हुए लोगों की संख्या यूक्रेन की आबादी का एक चौथाई है.

अपने तबाह हुए घरों और समुदायों में अब भी बहुत से लोग फंसे हुए हैं। इसका मतलब है कि वे बिना घर-बार छोड़े ही विस्थापित हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article