Russia Ukraine War: Xi Jinping ने की Putin से बात, कहा Ukraine के साथ "बातचीत" से सुलझे संकट

Russia Ukraine War: चीन (China) ने रूस पर यू्क्रेन के आक्रमण को लेकर बहुत ही संभली हुई कूटनीतिक प्रतिक्रिया दी है. चीन ने इसे एक "हमला मानने" या रूस के कदम की "निंदा करने" से बचने की कोशिश की है. चीन रूस का निकट सहयोगी है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine Russia War: China ने Russia से कहा कि बातचीत से हल हो विवाद

चीन (China) ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ फोन पर हुई बातचीत में यूक्रेन के संकट (Ukraine Crisis) को बातचीत से सुलझाने का समर्थन किया है. चीन के सरकारी मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद चीन का यह बयान आया है. चीन के CCTV पर शी ने कॉल के बारे में बताया, " पूर्वी यूक्रेन में तेजी से परिस्थितियां बदली हैं.....और चीन रूस और यूक्रेन की तरफ से इस मुद्दे को बातचीत से सुलझाने के पक्ष में है."

रूसी बलों ने पूरी ताकत के साथ यू्क्रेन पर हमला किया है और यूक्रेन के भीतर तक रूसी सेनाएं पहुंच गई हैं. कई हफ्तों तक चले कूटनीतिक प्रयासों के विफल रहने के बाद पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

बीजिंग ने रूस पर यू्क्रेन के आक्रमण को लेकर बहुत ही संभली हुई कूटनीतिक प्रतिक्रिया दी है. चीन ने इसे एक "हमला मानने" या रूस के कदम की "निंदा करने" से बचने की कोशिश की है. चीन रूस का निकट सहयोगी है.  

Advertisement

शी ने कहा है कि पुतिन के साथ कॉल के बारे में बताते हुए कहा, यह ज़रूरी था कि "शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आया जाए. सभी देशों की वाजिब सुरक्षा चिंताओं को महत्व और सम्मान दिया जाए और बातचीत के ज़रिए एक संतुलित, प्रभावी और लंबे समय तक चले वाली यूरोप की सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए. "  

Advertisement

चीनी मीडिया ने बताया कि पुतिन ने रूस की तरफ से यूक्रेन पर किए गए हमले के कारण बताए और शी को बताया कि नाटो और अमेरिका  लंबे समय से रूस की सुरक्षा चिंताओं को नज़रअंदाज़ कर रहे थे." 

Advertisement

उन्होंने शी को फोन पर यह भी बताया कि रूस यूक्रेन के साथ "उच्च-स्तर" की बातचीत के लिए तैयार है.  

Advertisement

यूक्रेन का संकट बढ़ने पर चीन को संतुलित रुख अपनाने पर मजबूर होना पड़ा है. एक तरफ चीन के रूस के साथ निकट संबंध हैं तो दूसरी ओर यूरोप में चीन के आर्थिक हित हैं.  

चीन लंबे समय से दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल ना देने की नीति अपना रहा है और रूस इससे बिल्कुल उलट प्रक्रिया अपना रहा है.  

शी ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी पक्षों के साथ मिल कर एक साझा, व्यापक, सहयोगात्मक और सतत सुरक्षा संकल्पना की वकालत करता है और संयुक्त राष्ट्र के साथ अंतरराष्ट्रीय तंत्र की सुरक्षा के लिए मजबूती से खड़ा है.  

यह भी देखें:- Russia Ukraine War: युद्ध से कांपी यूक्रेन की धरती, जानें रूसी हमले में अब तक क्या-क्या हुआ?

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन