Ukraine में Russian बमबारी से 6 की मौत, "शॉपिंग सेंटर" के बाहर मिले शव, धमाके से फटी जमीन

Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति (National Identity) की भावना और प्रबल होती जा रही है. यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं. ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Russia की तरफ से Ukraine के शहरों पर भयंकर बमबारी की जा रही है

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में शॉपिंग सेंटर (Shopping) पर रात भर हुई रूसी (Russian) बमबारी (Bombing) में कम से कम 6 लोग मारे गएहैं. सोमवार को एक  AFP पत्रकार ने यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि राजधानी कीव के रेट्रोविले ("Retroville") शॉपिंग मॉल के सामने 6 शव पड़े देखे गए. इस इमारत पर इतना जोरदार धमाका हुआ था कि पार्किंग में खड़े वाहन छिटक पर दूर गिरे और कई मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया. इस बीच  युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति की भावना और प्रबल होती जा रही है. यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं. ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं.

ऐसे ही लोगों में 18 वर्षीया ओलेना बालेविच हैं, जिन्होंने यूक्रेनी सेना का कोट और सैन्य विमान का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया है, इस बात का जो प्रतीक है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए लड़ेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह टैटू हमारे लिए बहुत मतलब रखता है.'' कलाकार नतालिया तानचेयिनेट्स ने बताया कि यूक्रेन के कई हिस्सों में इस तरह के टैटू की मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया कि देशभक्ति वाले टैटू से होने वाली कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा वह यूक्रेनी सेना को दान कर रही हैं.

इससे पहले अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने रविवार को चेतावनी दी थी कि रूस को सैन्य या वित्तीय मदद मुहैया करने का फैसला करने पर चीन को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शनिवार को बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को सहायता करने की स्थिति में चीन पर पड़ने वाले प्रभावों और परिणामों के बारे में विस्तार से बताया.''

Advertisement

बाइडन ने मास्को को सहायता मुहैया नहीं करने के लिए बीजिंग को मनाने का लेकर चीन के नेता के साथ लंबी वार्ता की.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफिल्ड ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा कि शी के साथ अपनी बातचीत में बाइडन स्पष्ट थे. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जगजाहिर रुख को रखा कि यदि चीन ने रूसियों को सैन्य या वित्तीय सहायता मुहैया करने की कोशिश की तो उसे (चीन को) गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाचतीत दो घंटे चली और यह असाधारण रूप से स्पष्ट थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने चीन को अपना रुख स्पष्ट कर दिया.''

यह भी देखें:- यूक्रेन युद्ध का शिकार हुए भारतीय छात्र का शव पहुंचा बेंगलुरू

Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article