बेलारूस (Russia Ukraine Crisis) की सीमा पर रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को पहली दौर की बातचीत खत्म हो गई. इसी के साथ अगले दौर की वार्ता की जगह तय हो गई. पोलैंड-बेलारूस सीमा पर अगले दौर की बातचीत होगी.
रूसी आक्रमण के पांचवें दिन यू्क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ में यूक्रेन को सदस्य बनाने के लिए आवेदन दिया. यूक्रेन की पार्लियामेंट ने ट्वीट में यह बात कही. यूक्रेन की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब रूस का हमला जारी है.
इससे पहले ही, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया था कि हम न आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपनी एक इंच जमीन छोड़ेंगे. विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, "हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्सा भी नहीं छोड़ेंगे."
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था, ''मैंने रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं." रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है.
पुतिन के बयान के लगभग उसी समय यूक्रेन ने घोषणा की कि वह बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. यह निर्णय यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमिर जेलेंस्की और बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "मैं वास्तव में इस बैठक के परिणाम में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन उन्हें कोशिश करने दें, ताकि बाद में यूक्रेन के एक भी नागरिक को कोई संदेह न हो कि मैंने राष्ट्रपति के रूप में युद्ध को रोकने की कोशिश की थी."
Here are the Live Updates on Ukraine-Russia Conflict:
यूक्रेन के दूसरे शहर खारकीव में रूस ने गोलाबारी की. इस गोलीबारी में कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं. स्थानीय गवर्नर ने यह जानकारी दी. (एएफपी)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक में कहा कि यूक्रेन में युद्ध हर हाल में बंद होना चाहिए . (भाषा)
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत रूस छोड़ने का सुझाव दिया. (एएफपी)
यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने आज यूक्रेनी क्षेत्र से सभी रूसी सेनाओं को वापस बुलाने का आह्वान किया. बेलारूस सीमा पर युद्धविराम के लिए चल रही रूस और यूक्रेन की वार्ता के बीच यह मांग आई है.
यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द की. रूसी मिशन ने आज यह जानकारी दी. (एएफपी)
यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की है. बैठक के दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे.
ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की देश वापसी करा रही है. बुडापेस्ट से छठी उड़ान 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली आने वाली है. विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बात की जानकारी दी.
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. सरकारी सूत्रों के अनुसार कुछ केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भी जा सकते हैं.
Koo Appयूक्रेन के कीव एवं खारकीव में फंसे हुए विद्यार्थियों से वीडियो कॉल पर बात की। वहां मौजूद मेडिकल छात्रा डॉ. श्रद्धा ने वहां की विकट परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मैंने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाई कर जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई। मैं इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहा हूं। - Ashok Gehlot (@gehlotashok) 28 Feb 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर सहयोगियों और भागीदारी दलों के साथ सोमवार को बातचीत करने वाले हैं. व्हाइट हाउस की ओर से ये जानकारी दी गई है.