Russia Ukraine Crisis: रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद दुनिया में चिंता बढ़ गई है. वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक चिंता इस बात को लेकर है कि यह युद्ध दो की लड़ाई से कहीं आगे न निकल जाए. साथ ही परमाणु युद्ध (Nuclear War) का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ले ड्रियन (French Foreign Minister Jean Yves Le Drian ) ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) जब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हैं तो उन्हें यह समझने की जरूरत है कि नाटो भी एक परमाणु गठबंधन है.
रॉयटर की खबर के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन की धमकी "ऐसे परिणाम जिसका आपने अपने इतिहास में कभी सामना नहीं किया है" यूक्रेन संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी के समान थे? ले ड्रियन ने कहा कि इसे इसी तरह समझा गया था.
Russia Ukraine War: 12 बड़े World Reaction, "यूक्रेन में परमाणु त्रासदी का बढ़ा ख़तरा"
फ्रांस के विदेश मंत्री ने देश के टेलीविजन टीएफ-1 पर कहा, "मुझे लगता है कि व्लादिमीर पुतिन को भी समझना चाहिए कि अटलांटिक गठबंधन एक परमाणु गठबंधन है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं
बता दें कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ कल हमला कर दिया था. इसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. साथ ही रूस ने यूक्रेन के 70 से अधिक ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन ने गुरुवार को कहा कि रूस ने दिन की शुरुआत में ही यूक्रेन पर 203 हमले किए. साथ ही कहा कि यूक्रेन में लगभग हर जगह लड़ाई चल रही है.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग भारत के लिए भी परेशानी बढ़ाने वाली है. यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय मौजूद हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षित निकालना भारत के लिए बड़ी चुनौती है.
सिटी सेंटर : रूस ने यूक्रेन में 11 हवाई पट्टियों समेत 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्ट किया