Russia ने की सहयोगी देशों को आधुनिक हथियार देने की घोषणा, इस खास मौके पर आया ये ऐलान

पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि रूसी सेना और हथियारों का खराब प्रदर्शन देखते हुए भारत जैसे संभावित खरीददारों के लिए इन्हें खरीदना कम आकर्षक होगा क्योंकि रूसी हथियार पुरानी तकनीक पर निर्भर हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Russia Ukraine War में रूस को भारी नुकसान हुआ है ( File Photo)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार को कहा है कि मास्को लैटिन अमेरिकी देशों, एशिया और अफ्रीका के देशों के साथ अपने संबंधों की कद्र करता है. रॉयटर्स के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने मास्को के पास हुई एक हथियारों की नुमाइश के मौके पर भाषण देते हुए रूस की उन्नत हथियार क्षमता की बड़ाई की और घोषणा की है कि वो समान सोच वाले देशों के साथ हथियारों की तकनीक साझा करना चाहता है.   

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आर्मी-2022 फोरम के उद्घाटन के मौके पर कहा, " हम अपने सहयोगियों को सबसे उन्नत तरीके के हथिायर देने के लिए तैयार हैं, इसमें छोटे हथियारों से लेकर हथियारबंद वाहन और हवाई युद्ध की सामग्री और ड्रोन भी शामिल हैं."  
आगे उन्होंने कहा, " इनमें से सभी को एक बार से अधिक वास्तविक युद्द में प्रयोग किया जा चुका है." 

व्लादिमिर पुतिन रूस यूक्रेन युद्ध के छठे महीने में यह भाषण दे रहे थे. रूस को इस युद्ध में भारी नुकसान हुआ है. आर्थिक प्रतिबंधों से घिरा रूस हथियार बेच कर युद्ध के संसाधन जुटाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अमेरिकी और पश्चिमी प्रतिबंधों को देखते हुए एशियाई और अफ्रीकी देशों के लिए रूसी हथियार खरीदना आसाना नहीं होगा. 

पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि रूसी सेना और हथियारों का खराब प्रदर्शन देखते हुए भारत जैसे संभावित खरीददारों के लिए इन्हें खरीदना कम आकर्षक होगा क्योंकि रूसी हथियार पुरानी तकनीक पर निर्भर हैं.  
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article