रूस ने तालिबान सरकार को दी मान्यता, संबंधों को मजबूत करने पर फोकस

तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि औपचारिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के रूसी संघ के फैसले से अवगत करा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की. बैठक के दौरान, रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले से अवगत कराया. 

तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि औपचारिक रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने के रूसी संघ के फैसले से अवगत करा दिया है.

रूस धीरे-धीरे तालिबान के साथ संबंध बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तालिबान को आतंकवाद से लड़ने में सहयोगी बताया है.

रूस ने गुरुवार को कहा कि उसने अफ़गानिस्तान के नए राजदूत के परिचय पत्र स्वीकार कर लिए हैं. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हमारा मानना ​​है कि अफ़गानिस्तान के इस्लामी अमीरात की सरकार को आधिकारिक मान्यता देने से हमारे देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग के विकास को बढ़ावा मिलेगा."

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi