हिलने लगे फर्नीचर, डोलने लगी कारें... रूस में फिर आया 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, बार-बार ऐसा क्यों हो रहा

Russia Earthquake: अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने निकटवर्ती तटीय इलाकों में सुनामी की संभावित खतरनाक लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया था. लेकिन कई घंटे बाद कहा कि खतरा टल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Russia Earthquake: रूस में फिर आया 7.8 तीव्रता का भूकंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस के कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिल गईं
  • अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप के केंद्र को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर पूर्व बताया है
  • रूस के स्थानीय भूभौतिकीय विभाग ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और कम से कम पांच झटकों की सूचना दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एक बार फिर एक शक्तिशाली भूकंप ने रूस को दहलाकर रख दिया है. रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार, 19 सितंबर के तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं और अधिकारियों को सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार सुनामी की चेतावनी को बाद में हटा लिया गया.

रूस के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में घरों में फर्नीचर और पंखे तेजी से हिलते हुए दिखाई दिए. जबकि एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक खड़ी कार आगे-पीछे हिलती हुई दिखाई दे रही थी.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र इस क्षेत्र की राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर (80 मील) पूर्व में और 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई पर आया था. वहीं दूसरी तरफ रूस की सरकारी भूभौतिकीय विभाग की स्थानीय शाखा के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. इसने कम से कम भूकंप के पांच झटकों की सूचना दी.

इस रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने टेलीग्राम पर कहा, "आज की सुबह एक बार फिर कामचटका निवासियों की मजबूती का परीक्षण कर रही है… फिलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं है. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं."

सुनामी का अलर्ट जारी करने के बाद हटाया

अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने निकटवर्ती तटीय इलाकों में सुनामी की संभावित खतरनाक लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया था. लेकिन कई घंटे बाद कहा कि खतरा टल गया है.

गौरतलब है कि जुलाई में ही इस क्षेत्र के तट पर 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसके कारण सुनामी आई. इससे तटीय गांव का एक हिस्सा समुद्र में बह गया और जापाने से लेकर अमेरिका तक, प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी फैल गई.

Advertisement

यहां बार-बार शक्तिशाली भूकंप क्यों आता है?

कामचटका प्रायद्वीप एक टेक्टोनिक बेल्ट पर स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है. यह प्रशांत महासागर के अधिकांश हिस्से को घेरे हुए है, और भूकंपीय गतिविधि के लिए एक हॉटस्पॉट है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में बार-बार शक्तिशाली भूकंप आते हैं.

यह भी पढ़ें: गाजा में तुरंत जंग रोकने से ट्रंप का इनकार, UN सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो- जानें क्यों

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 108 करोड़ Cash-Liquor-Drugs जब्त! ECI की सख्ती | Bihar Polls 2025 | EC
Topics mentioned in this article