सूडान ओमडुरमैन शहर में RSF के हमले में 7 की मौत, 43 घायल

ओमडुरमैन के अल-नाओ अस्पताल में एक पैरामेडिक ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अस्पताल में लाए गए ज्यादातर घायलों के अंगों में चोटें थीं, जो उड़ते हुए प्रोजेक्टाइल्स की वजह से लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरएसएफ ने इस घटना के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी जारी नहीं की है (File Image)
खार्तूम:

सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमैन शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) द्वारा की गई गोलाबारी में दो बच्चों समेत सात नागरिकों की मौत हो गई. राज्य के मीडिया कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रविवार को आरएसएफ द्वारा की गई लगातार गोलीबारी में 43 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में 4 से 12 साल की उम्र के 18 बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेजा गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओमडुरमैन शहर में करारी इलाके के मोहल्लों को निशाना बनाकर की गई यह गोलाबारी उस समय हुई, जब स्वयंसेवकों की प्रार्थना के दौरान चौराहों पर बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे.

"इलाज के लिए अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध नहीं"

ओमडुरमैन के अल-नाओ अस्पताल में एक पैरामेडिक ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अस्पताल में लाए गए ज्यादातर घायलों के अंगों में चोटें थीं, जो उड़ते हुए प्रोजेक्टाइल्स की वजह से लगीं. नाम न बताने की शर्त पर एक पैरामेडिक ने कहा, "कुछ घायलों के अंग काटने पड़े, जबकि कुछ को सिर में चोटें आईं, जिनके इलाज के लिए अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं."

आरएसएफ ने इस घटना के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी जारी नहीं की है. सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) अक्सर आरएसएफ पर करारी इलाके पर बमबारी करने का आरोप लगाते हैं. यह इलाका ओमडुरमैन का एकमात्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां कई सूडानी सेना के अड्डे भी हैं, जिनमें वादी सेइदना सैन्य क्षेत्र भी शामिल है, जिसमें एक सैन्य हवाई अड्डा भी है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र द्वारा उद्धृत संकट निगरानी समूह, आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा के अनुसार, सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच चल रहे भीषण संघर्ष में उलझा हुआ है। इस संघर्ष में अब तक कम से कम 29,683 लोगों की जान जा चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुमान के अनुसार, संघर्ष के कारण सूडान के अंदर और बाहर 15 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गाजा पर इजरायल के हमले में 200 से ज्यादा लोगों को मौत, सीजफायर के बाद का सबसे बड़ा हमला

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Poonch में पाकिस्तानी हमले का CCTV Video आया सामने | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article