''मेरे लिए फैमिली मतलब सबकुछ'', ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर लिखा; देखें तस्वीरें

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति कल पहली बार एक रैली में शामिल हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति पहली बार नजर आईं हैं
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति कल पहली बार एक रैली में शामिल हुईं.अक्षता मूर्ति के साथ उनकी दोनों बेटी कृष्णा और अनुष्का ने भी इस रैली में हिस्सा लिया. पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के जन्मस्थान ग्रांथम में एक रैली के बाद सुनक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे लिए परिवार मतलब सब कुछ है. परिवार का समर्थन पाने के लिए आभारी हूं. सुनक ने रैली के दौरान अपने भाषण में कहा इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं उपेक्षित रहा हूं.

गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति जो कि भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. हाल के दिनों में टैक्स के विवाद को लेकर उनके ऊपर लगातार निशाना साधा गया है.

Advertisement

इंग्लैंड की रानी से ज्यादा अमीर है अक्षता मूर्ति?

अक्षता मूर्ति की निजी संपत्ति को लेकर भी ऋषि सुनक के ऊपर लगातार हमले होते रहे हैं. ब्रिटिश प्रधान मंत्री पद के लिए उनके अभियान शुरु करने से पहले से ही उनके ऊपर हमले होते रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मूर्ति महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अधिक धनी हैं. हालांकि एक लेख में सुनक ने लिखा है कि मैंने थैचर के मूल्यों को अपनाया है. मैं कड़ी मेहनत, परिवार और अखंडता में विश्वास करता हूं. मैं थैचराइट हूं, मैं थैचर के विचारों पर चलने वाला हूं. उन्होंने लिखा कि मैं ऐसे सुधारों को लेकर चलूंगा जो विकास और हमारे समाज और संस्कृति को आगे ले जाएगा.

Advertisement

क्या जीत के करीब हैं ऋषि सुनक?

बोरिस जॉनसन के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत करने वाले ऋषि सुनक अभी तक कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के बीच सभी दौर के मतदान में सबसे आगे रहे हैं. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य पार्टी के नए नेता के लिए मतदान करेंगे. ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

  1. दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगा दिया PM मोदी का पोस्टर, मंत्री का आरोप; इवेंट में नहीं गए केजरीवाल
  2. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस
  3. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस

Video : बिहार : सारण जिले में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, 6 की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article