जेफरी एपस्टीन और ट्रंप की 1990 वाली बदनाम दोस्ती की पूरी कहानी पढ़िए

ट्रंप और एपस्टीन कितने अच्छे दोस्त थे, ये बात दुनिया से छिपी नहीं है. ट्रंप ने खुद एक इंटरव्यू में उसकी (Donald Trump-JJeffrey Epstein) जमकर तारीफ की थी और दोनों के शौक कितने मिलते-जुलते हैं, ये भी बताया था. मस्क के बीच में आते ही अब वही दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति की गले की फांस क्यों बन गया है, जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रंप-एपस्टीन की दोस्ती की पूरी कहानी जानिए.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच की कड़वाहट खुलकर सामने आ गई है. मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइलों में है, इसीलिए उन्हें जारी नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रंप और एपस्टीन की एक पुरानी तस्वीर (Trump-Epstein Friendship) भी जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रंप उसके कंधे पर हाथ रखकर मुस्करा रहे हैं. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एपस्टीन है कौन, ट्रंप का अगर वो दोस्त था तो फिर मस्क इस तरह के आरोप क्यों लगा रहे हैं. जेफरी एपस्टीन और ट्रंप की दोस्ती से दुश्मन बनने की कहानी तक, सब डिटेल में जाने.  

ये भी पढ़ें-एपस्टीन की फाइलों में है ट्रंप का नाम, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप

जेफरी एपस्टीन कौन था? 

जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था. अमेरिका समेत अन्य देशों की मशहूर हस्तियों के साथ उसके करीबी संबंध थे.  उस पर नाबालिगों से वैश्यावृति करवाने के आरोप लगे थे. एपस्टीन ने मिस स्वीडन ईवा एंडरसन डबिन और पब्लिशर रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी गिस्लेन मैक्सवेल जैसी महिलाओं को डेट किया, हालांकि कभी शादी नहीं की. एक यौन अपराधी के रूप दोषी ठहराए जाने के बाद 10 साल जेल में बंद रहने के बाद 10 अगस्त 2019 को वह न्यूयॉर्क की जेल में मृत पाया गया था. कहा गया कि उसने आत्महत्या कर ली.

एपस्टीन का जन्म न्यूयॉर्क में ही हुआ था. 1970 के दशक के उसने स्कूल में बच्चों को गणित और फिजिक्स पढ़ाई. कहा ये भी जाता है कि एक स्टूडेंट के पिता उससे इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि उन्होंने एपस्टीन को वॉल स्ट्रीट निवेश बैंक बियर स्टर्न्स के एक सीनियर हिस्सेदार से मिलवाया. 4 साल में एपस्टीन खुद भी उसका हिस्सेदार बन गया. 1982 तक, उसने अपनी खुद की फर्म - जे एपस्टीन एंड कंपनी बना ली.

ट्रंप और एपस्टीन का याराना

ट्रंप और एपस्टीन के याराने की बात खुद ट्रंप ने साल 2002 में कुबूल की थी. उन्होंने न्यूयॉर्क पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जेफरी को वह 15 सालों से जानते हैं. वह बहुत ही शानदार इंसान है. उसके साथ रहना भी बहुत मजेदार होता है. ट्रंप ने ये भी कहा था कि उसे भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं, जितनी कि उनको. जिनमें से कई महिलाओं की उम्र कम है. 

1997 में कैसे बढ़ा एपस्टीन और ट्रंप का याराना 

1997 के दशक में जेफरी एपस्टीन और ट्रंप की दोस्ती बढ़ती गई. ट्रंप ने उसके कंधे पर हाथ रखकर पाम बीच पर एक फोटो भी खिंचवाई थी, जिसमें वह मुस्करा रहे हैं. दोनों का सोशल स्टेटस एक जैसा था. दोनों को ही लड़कियों में खास दिलचस्पी थी. ये सभी बातें एक जैसी होने की वजह से दोनों की दोस्ती सालों तक चली. दोनों ने संग मं खूब क्लब पार्टियां कीं और खूब लंच-डिनर किया. कई पार्टियों में दोनों साथ-साथ देखे गए. दोनों की नजदीकी की वजह उनका एक जैसा सोशल स्टेटस और लड़कियों में खास दिलचस्पी होना भी था. 

Advertisement

मस्क ने ट्रंप को क्यों घेरा?

 एपस्टीन और ट्रंप की बदनाम दोस्ती चर्चा एक बार फिर से इसलिए हो रही है, क्यों कि मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम पस्टीन फाइलों में है,  इसीलिए उन्हें जारी नहीं किया जा रहा है. मस्क ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए.' इस दावे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के बाल यौन शोषण करने वाले शख्स के साथ पुराने रिश्तों के को फिर से जांच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है. हालांकि अब तक ट्रंप की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. 

कैसे आई ट्रंप और एपस्टीन के रिश्ते में दरार

2004, ये वो साल था जब ट्रंप और एपस्टीन की दशकों पुरानी दोस्ती में अचानक दरार आ गई. दोनों अरबपति बिजनेसमैन जो कभी न्यूयॉर्क से पाम बीच पर एक साथ घूमते थे. क्लबों में खूब पार्टी करते थे. एक साथ लंच-डिनर करते थे.  प्रॉपर्टी के बिजनेस में दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे. 

एपस्टीन फाइल्स में क्या है?

यौन शोषण के आरोपों में 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद एपस्टीन ने साल 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी. एपस्टीन भी ट्रंप की तरह ही अरबपति हुआ करता था. एक वक्त था जब वह और ट्रंप जिगरी माने जाते थे. दोनों के याराने के कई किस्से सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं. ट्रंप जब राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे तो  अमेरिका की एक अदालत ने कुछ दस्तावेज जारी किए थे. जिनमें एपस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगने वाली महिला ने ट्रंप के काले कारनामों को भी उजागर किया था. उसने दावा किया था कि उसके पास बिल क्लिंटन, प्रिंस एड्रयू जैसी हस्तियों के साथ ही ट्रंप के सेक्स टेप भी मौजूद हैं. दस्तावेजों में कहा गया था कि ये टेप खुद ट्रंप के दोस्त एपस्टीन ने रिकॉर्ड किए थे. महिला ने ट्रंप का एपस्टीन के न्यूॉयॉर्क स्थित घर पर खूब आने-जाने का भी जिक्र किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार | Sawaal India Ka | Meenakshi