ईरान ने अमेरिकी बमबारी के बाद इजरायल पर अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से हमला किया

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक हमले में उसका पहली मंजिल का घर नष्ट हो गया, मगर उसे कोई चोट नहीं आई, क्योंकि वह अपनी मां के घर गया हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ईरान ने इजरायल पर अपने हमलों में सबसे भारी पेलोड ले जाने में सक्षम अपनी सबसे बड़ी मिसाइल का इस्तेमाल किया है. अमेरिकी बमवर्षक विमानों के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद ईरानी स्टेट टीवी ने खोर्रमशहर-4 मिसाइल की फ़ाइल फुटेज दिखाई, जिसमें दावा किया गया कि इसका इस्तेमाल आज इजरायल पर हुए हमले में किया गया था.

ईरान ने अमेरिकी कार्रवाई के बाद कम से कम 40 मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के अनुसार खोर्रमशहर-4 भी शामिल है. इस मिसाइल को 2,000 किलोमीटर रेंज वाला और 1,500 किलोग्राम के वारहेड ले जाने में सक्षम बताई जाती है. ईरान का कहना है कि ये मिसाइल कई वारहेड ले जा सकती है.

इजरायल में 11 घायल

रिपोर्ट्स के अनुसार मिसाइल का नाम ईरान के खुर्रमशहर शहर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1980 के दशक में इराक-ईरान युद्ध के दौरान भारी लड़ाई देखी थी. इसे खीबर के नाम से भी जाना जाता है, जिसका नाम भी सऊदी अरब में स्थित यहूदी किले के नाम पर रखा गया है, जिस पर 7वीं शताब्दी में कब्ज़ा किया गया था. इजरायल के बचावकर्मियों का कहना है कि ईरान के आज सुबह मिसाइल हमलों में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं.

उत्तरी तेल अवीव में एक नागरिक क्षेत्र भी प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, जहां ईरानी हमलों की गवाही साफ दिख रही है. एक शॉपिंग सेंटर, एक बैंक और एक सैलून उन जगहों में से थे, जहां ईरान ने हमले किए. युद्ध क्षेत्र से रिपोर्टिंग कर रहे एक NDTV पत्रकार ने बताया कि दुकानों को नुकसान पहुंचा है, दरवाज़े टूटे हुए हैं और सड़कों पर कांच के टुकड़े देखे गए.

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक हमले में उसका पहली मंजिल का घर नष्ट हो गया, मगर उसे कोई चोट नहीं आई, क्योंकि वह अपनी मां के घर गया हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति को संभालते हुए देखा गया, कुछ सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है और सड़कों को साफ करने के लिए अर्थमूवर तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhmann Gill का ऐतिहासिक Record, टेस्ट क्रिकेट में 150 साल में पहली बार 200+ और 150+! | IND vs ENG