क्वेटा में जबदस्त धमाका, 13 की मौत, पाकिस्तान फौज की गाड़ी को बनाया निशाना, देखिए VIDEO

Quetta Blast Today: पाकिस्तान के क्वेटा में आज जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इलाके के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्वेटा इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के पास जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हुई
  • धमाके के कारण करीब पंद्रह से अधिक लोग घायल हुए और आसपास के कई मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए
  • धमाके के बाद गोलियों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल बन गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के क्वेटा इलाके में मंगलवार को जबरदस्त धमाका हुआ. इसमें 13 लोगों की मौत होने की खबर है. खबरों के मुताबिक,  पाकिस्तान फौज की गाड़ी को निशाना बनाया गया है. खबरों के मुताबिक, धमाके में क्वेटा शहर में फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय को निशाना बनाया गया. इस विस्फोट में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है.

धमाके से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से बीच सड़क धमाका होता है और चारों तरफ धूल का गुबार छा जाता है. खास बात ये है कि ये धमाका फ्रंटियर कोर के मुख्यालय के करीब होता है. जो क्वेटा में जारघुन रोड पर स्थित है. धमाका इतना तेज था कि आसपास की बिल्डिंग के शीशे तक टूट गए.

भीड़भाड़ वाले रोड पर धमाका

रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके के तुरंत बाद गोलियों की आवाज भी सुनी गई है. धमाके के बाद लोगों में डर का माहौल. स्थानीय अधिकारी धमाके की जांच करने में जुटी है. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भीड़भाड़ वाले इलाके पर धमाका होता दिख रहा है. 

धमाके की तीव्रता को देखते हुए इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. राहत और बचाव की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इस घटना में शामिल लोगों की धरपकड़ की कोशिश हो रही है. 

Featured Video Of The Day
EXIT POLL 2025: जातीय समीकरण में किसने मारी बाजी? | Bihar Elections Result | NDTV India
Topics mentioned in this article