- केन्या के रूसी दूतावास ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है
- वीडियो में पुतिन सांता क्लॉज के रूप में दुनिया के प्रमुख नेताओं को गिफ्ट्स देते हुए दिखाए गए हैं
- पीएम मोदी को रूस का सबसे घातक Su-57 स्टेल्थ फाइटर जेट दोस्ती के प्रतीक के रूप में उपहार दिया गया है
Putin Santa Claus Christmas Video: केन्या के रूसी दूतावास ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 'सांता क्लॉज' के अवतार में नजर आ रहे हैं और दुनिया के दिग्गज नेताओं को क्रिसमस गिफ्ट बांट रहे हैं. एक्स पर ही इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को केवल एक मजाक नहीं बल्कि रूस के कूटनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो में सांता बने पुतिन ने मोदी और ट्रंप के साथ दुनियाभर के बड़े नेताओं को क्या गिफ्ट दिया.
PM मोदी के लिए पुतिन का 'सुपर' गिफ्ट
वायरल हो रहे इस AI जनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि सांता बने पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचते हैं. पुतिन पीएम मोदी को भारत और रूस की गहरी दोस्ती के प्रतीक के तौर पर रूस का सबसे घातक Su-57 स्टेल्थ फाइटर जेट गिफ्ट करते हैं. वीडियो में पीएम मोदी इस खास तोहफे को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को मिला खास फोटो फ्रेम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन ने एक खास फोटो फ्रेम भेंट किया है. इस फोटो में ट्रंप और पुतिन इस साल की शुरुआत में अलास्का समिट के दौरान एक साथ नजर आ रहे हैं. यह ट्रंप की पीस मेकिंग कोशिशों पर रूस का एक संदेश माना जा रहा है.
बाकी नेताओं के लिए क्या था खास?
शी जिनपिंग (चीन): चीनी राष्ट्रपति को युआन और रूबल के सिंबल वाले क्रिसमस ऑर्नामेंट्स मिले, जो डॉलर के गिरते वर्चस्व और रूस-चीन की गहरी होती दोस्ती का प्रतीक हैं.
किम जोंग उन (उत्तर कोरिया): पुतिन ने इन्हें एक तलवार और एक नोट दिया, जिस पर लिखा था- रूस की ओर से आभार के साथ.
वलोडिमिर जेलेंस्की (यूक्रेन): सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यूक्रेन के लिए था, जहां जेलेंस्की को हथकड़ियां भेंट की गईं और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया. यह युद्ध के बीच रूस के सख्त रुख को जाहिर करता है.
वीडियो का असली मैसेज
यह वीडियो केन्या में रूसी दूतावास द्वारा साझा किया गया है. एआई वीडियो दिखाता है कि कैसे अब डिप्लोमेसी के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है.














