जेलेंस्की ने कहा कि पुलिन ने खुद अपने लिए खतरा पैदा किया है.
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        कीव: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि विद्रोही भाड़े के सैनिकों के मॉस्को की ओर बढ़ने से रूस के व्लादिमीर पुतिन संभवतः "बहुत डरे हुए" हैं और कहीं छुप गए हैं.
जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने दैनिक संबोधन में कहा, "क्रेमलिन का आदमी स्पष्ट रूप से बहुत डरा हुआ है और शायद कहीं छिपा हुआ है." उन्होंने कहा कि पुतिन ने "यह खतरा खुद पैदा किया है."
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: 108 करोड़ Cash-Liquor-Drugs जब्त! ECI की सख्ती | Bihar Polls 2025 | EC
                                                    













