पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘द्रौपदी मुर्मू वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को यहां सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं. फ्रांसिस का सोमवार को निधन हुआ था. वह 88 वर्ष के थे. लगभग 1,300 वर्षों में कैथोलिक चर्च के वह पहले गैर-यूरोपीय पोप थे.

राष्ट्रपति के साथ आये भारतीय शिष्टमंडल में शामिल केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डीसूजा भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए.

राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘द्रौपदी मुर्मू वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं.''

रीजीजू ने ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘यह प्रार्थना और चिंतन का एक पवित्र क्षण था, जिसमें विश्वास और मानवता के मार्गदर्शक प्रकाशपुंज को विदाई दी गई.'' डीसूजा ने ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा कि वह ‘‘इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर भावुक हैं. यह एक बहुत ही मार्मिक अवसर था, जो सेवा, करुणा और आस्था के लिए समर्पित जीवन को श्रद्धांजलि देता है.''उन्होंने कहा, ‘‘एक बहुत ही महत्वपूर्ण विदाई जिसने दुनिया को प्रार्थना में एकजुट किया.''

विश्व के नेताओं और बड़ी संख्या में कैथोलिक अनुयायियों ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया. वेटिकन न्यूज के मुताबिक, ‘‘शनिवार को सभी क्षेत्रों से 2.5 लाख से अधिक लोग सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए.''

मुर्मू भारत सरकार और लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंची थीं. इसके तुरंत बाद, उन्होंने यहां सेंट पीटर्स के बेसिलिका में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. भारत ने पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir में डर फैलाने में नाकाम आतंकी, घूमने आए पर्यटकों ने क्या बताया?