US राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के अजय बांगा को World Bank के अध्यक्ष पद के लिये किया नामित

63 साल के बांगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं. इससे पहले, वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अजय बांगा को 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका, भारतीय-अमेरिकी कारोबारी दिग्गज अजय बांगा को विश्व बैंक की अगुवाई के लिये नामित कर रहा है. राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान में कहा, ‘‘अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिये विशिष्ट रूप से उपयुक्त हैं.''

63 साल के बांगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं. इससे पहले, वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे.

बाइडन ने कहा, ‘‘अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है. ये वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं....''

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.''

बांगा को 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article