पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को होगा, जानिए वेटिकन ने और क्या बताया

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार, 26 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) वेटिकन सिटी में मौजूद सेंट पीटर्स के बेसिलिका के सामने चौक पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को होगा

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार, 26 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) वेटिकन सिटी में मौजूद सेंट पीटर्स के बेसिलिका के सामने चौक पर होगा. उनके ताबूत को फिर चर्च के अंदर ले जाया जाएगा और वहां से दफनाने के लिए सांता मारिया मैगीगोर के रोम बेसिलिका में ले जाया जाएगा. यह जानकारी वेटिकन सिटी की तरफ से दी गई है.

दुनिया भर के कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की सोमवार को 88 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी. पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने और दुनिया के 1.4 अरब कैथोलिकों के नेता के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए दुनिया भर से विश्व नेताओं और फॉलोवर्स के शहर में आने की उम्मीद है.

हार्ट फेल होने से हुई पोप की मृत्यु

पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस के कारण 14 फरवरी को रोम के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जो बाद में डबल निमोनिया में बदल गया और लगभग दो बार उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. 23 मार्च को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी. अगले 2 महीने तक उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जानी थी.

ईस्टर संडे को वो सबके सामने भी आए लेकिन वो साफ तौर से कमजोर दिख रहे थे. अगरल ही दिन यानी सोमवार को वेटिकन ने उनकी मृत्यु की घोषणा की. वेटिकन द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार, फ्रांसिस की मृत्यु "सेरेब्रल स्ट्रोक, कोमा, अपरिवर्तनीय कार्डियोसर्कुलेटरी कोलैप्स" से हुई. आसान शब्द में कहें तो पहले उन्हें स्ट्रोक आया और बाद में हार्ट फेल हो गया.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने Pakistan और War को लेकर कह दी बड़ी बात | Indian Army | Loc | PoK