अमेरिका में भी मोदी-मोदी की गूंज, वॉशिंगटन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

PM Modi In US: पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कुछ समय पहले ही वह वाशिंगटन डीसी पहुंचे. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत.
वॉशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज सुबह अमेरिका पहुंचे. पीएम मोदी जैसे ही वाशिंगटन (PM Modi US Visit Grand Welcome) पहुंचे. वहां मौजूद भारतीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पीएम मोदी का वहां पर भव्य स्वागत किया गया. कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच भारतीय मूल के लोग पहले से ही उनके स्वागत में वहां खड़े हुए थे. ये सभी लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे.

अमेरिका में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम

राष्ट्रपति गेस्ट हाउस के बाहर हाथों में पीएम मोदी के स्वागत वाली तख्तियां लेकर भारतीय समुदाय के लोग उनके दीदार के लिए बेताब नजर आए. जैसे ही भारतीय पीएम वहां पहुंचे लोग खुशी से झूम उठे. इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद क लिया.

Advertisement

'आप सभी का आभार'

अमेरिका में हुए भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन सभी भारतीयों का धन्यवाद अदा किया, जो सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए गेस्ट हाउस के बाहर खड़े हुए थे. पीएम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement

(अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी)

डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी

अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे. अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कुछ समय पहले ही वह वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. अपने देश के लोगों के लाभ और ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात हुई.

Advertisement

(अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत करते भारतीय)

पीएम मोदी की ट्रंप संग कई मुद्दों पर होगी बातचीत

बता दें कि अमेरिका से पहले पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर थे. वहां भी उनका ग्रैंड वैलकम हुआ था. पेरिस में पीएम मोदी ने AI समिट की सह अध्यक्षता की थी. अब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. यहां पर ट्रंप संग कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है. पीएम मोदी का राष्ट्रपति गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस के बाहर शानदार स्वागत हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 17: Balochistan में Pakistani Army पर फिर किया हमला | BLA Attack