कभी झप्पी तो कभी कंधे पर भरोसे का हाथ : 10 PHOTOS में PM मोदी-जो बाइडेन की दोस्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया. इस दौरान दोनों मोदी और बाइडेन के बीच गहरी दोस्ती की झलक दिखी. देखिए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की दोस्ती की खूबसूरत तस्वीरें

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का किया शानदार स्वागत.

व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का रेड कार्पेट पर स्वागत किया.

स्टेट विजिट पर आए पीएम मोदी के लिए जो बाइडेन ने अपनी दोस्ती दिखाई. उन्होंने हाथ मिलाकर पीएम मोदी का वेलकम किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गले लगाया और शानदार स्वागत के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "दो महान राष्ट्र, दो महान शक्तियां, दो महान दोस्त मिलकर 21वीं सदी की दिशा को परिभाषित कर सकते हैं."

पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन की दोस्ती और इस सम्मान के लिए आभार जताया. पीएम ने कहा कि ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है. मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है.

Advertisement

मोदी ने कहा, "मैं 30 साल पहले साधारण नागरिक के तौर पर अमेरिका आया था. तब व्हाइट हाउस को सिर्फ बाहर से देखा था. यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गए हैं".

यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन और यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस की बालकनी में आकर पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement

पीएम मोदी के लिए जो बाइडेन के स्वागत भाषण के दौरान वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

शानदार स्वागत के बाद पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते पर चर्चा की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान