"योग भारत की पुरानी संस्कृति, ये कॉपीराइट और पेमेंट फ्री": UN में बोले पीएम मोदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम हुआ. इसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया. कार्यक्रम में 180 देशों के लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूएन हेडक्वॉर्टर में पीएम मोदी ने कई योग किए.
न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. योग कार्यक्रम यूएन के नॉर्थ लॉन के गार्डन में हुआ. इसमें न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम , शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के लोग शामिल हुए.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग कार्यक्रम में कहा- 'योग का मतलब है- युनाइट. मुझे याद है मैनें यहां 21 जून को यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था.' 
  2. उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया भारत के साथ आई. योग भारत से आया. ये भारत की पुरानी संस्कृति और कॉपीराइट से फ्री है.'
  3. पीएम मोदी ने कहा, 'आप योग को कहीं भी कर सकते हैं. ये फ्लेक्सिबल है. ये सभी संस्कृतियों के लिए है. योग जिंदगी जीने का तरीका है.'
  4.  पीएम ने कहा कि योग को किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. योग को घर पर, काम के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है. योग को अकेले या ग्रुप, कैसे भी कर सकते हैं.
  5. उन्होंने कहा, 'योग खुद के साथ और दुनिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने का तरीका सीखाता है.'
  6. मोदी ने कहा, "योग भारत से आया है. सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है."
  7. Advertisement
  8. पीएम ने कहा, "करीब नौ साल पहले, यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था."
  9. इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा था- टआज योग दिवस पर मैं कई दायित्वों के चलते आप लोगों के बीच नहीं हूं. भले मैं आपके साथ योग नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के दायित्व से भाग नहीं रहा हूं.
  10. Advertisement
  11.  संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने भद्रासन, ऊष्ट्रासन, उत्तान शिशुनासन, भुजंग आसन, पवन मुक्त आसन, शव आसन किए.
  12. पीएम मोदी के योग कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वहां 'मोदी-मोदी' के नारे लगे.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं