3 months ago
वॉशिंगटन:

क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. यहां वह भारतीय मूल के लोगों के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. साथ ही वह कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. उनका विमान 21 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात फिलडेल्फिया पहुंचा था. पीएम मोदी ने पहले दिन यहां QUAD शिखर सम्‍मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवा‍सी भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे. जानिए PM मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ा हर अपडेट...

पढ़ेंः बाइडन की कोठी में बैठेंगे चार यार, चक्रव्यूह तैयार

पढ़ें , QUAD मीटिंग वाली बाइडन की कोठी क्यों है खास

Sep 22, 2024 14:22 (IST)

भारत ने की पैक्ट्स किए साइन

सरकार ने कहा कि भारत ने अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के दौरान इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) के तहत स्वच्छ अर्थव्यवस्था, निष्पक्ष अर्थव्यवस्था और आईपीईएफ समग्र व्यवस्था पर केंद्रित प्रमुख समझौतों पर साइन किए हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ये समझौते स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु के मुताबिक प्रौद्योगिकियों के विकास, पहुंच और तैनाती की सुविधा प्रदान करेंगे.

Sep 22, 2024 13:42 (IST)

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को संबोधित किया

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान न्यूयॉर्क में विशेष ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोजने के लिए भारत सभी पक्षों के वार्ताकारों के साथ हो रही बातचीत में शामिल है. 

विक्रम मिस्त्री ने पत्रकारों से कहा, "हम सभी पक्षों के वार्ताकारों के साथ की जा रही बातचीत का हिस्सा हैं. जाहिर बात है कि इन बातचीत में भारत की भागीदारी को महत्व दिया जाता है और हम कई वार्ताकारों से बात करने में सक्षम हैं". 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है जिसका वर्तमान में कोई नतीजा निकलने वाला है क्योंकि अभी भी काफी काम किया जाना बाकी है."

Sep 22, 2024 12:02 (IST)

पीएम मोदी ने व्यक्त की जो बाइडेन के लिए सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए जो बाइडेन के प्रति सराहना व्यक्त की है. एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना. मैं भारत को 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का अत्यंत आभारी हूं."

Sep 22, 2024 11:29 (IST)

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को तोहफे में दिया चांदी से बना और हाथ से उकेरा गया ट्रेन मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनी हाथ से उकेरी गई एक प्राचीन ट्रेन का मॉडल तोहफे में दिया है. इस ट्रेन के मॉडल को भारत में पैंसेंजन ट्रेनों के आधार पर बनाया गया है और डिब्बे के किनारों पर हिंदी और अंग्रेजी में "दिल्ली-डेलावेयर" और इंजन के किनारों पर "भारतीय रेलवे" लिखा गया है.

Sep 22, 2024 10:13 (IST)

50 क्वाड स्कॉलरशिप देगा भारत

भारत ने भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए इंडो-पैसिफिक के छात्रों को 5,00,000 डॉलर मूल्य की पचास क्वाड स्कॉलरशिप देने की एक नई पहल की घोषणा की है.

Sep 22, 2024 10:10 (IST)

क्वाड नेताओं ने 'MAITRI' की घोषणा की

क्वाड साझेदारों ने अपने जल क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा करने, अपने कानूनों को लागू करने और "गैरकानूनी व्यवहार" को रोकने के लिए "इंडो-पैसिफिक में प्रशिक्षण के लिए समुद्री पहल" (MAITRI) शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत 2025 में अपनी क्वाड प्रेसीडेंसी के दौरान मैत्री कार्यशाला की पहली कार्यशाला की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Sep 22, 2024 09:54 (IST)

पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं

Sep 22, 2024 08:57 (IST)

न्यूयॉर्क पहुंच नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे जहां जॉन एफ. कैनेडी  अंतर्राष्ट्रीय अड्डे पर उनका स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहां भारतीय मूल के निवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लेंगे. इसके साथ ही, वह कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. 

Advertisement
Sep 22, 2024 07:07 (IST)

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से भी बातचीत की

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से व्यापार, सुरक्षा, अंतरिक्ष और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में और भी गति लाने के संबंध में बातचीत की.

Sep 22, 2024 07:05 (IST)

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से भी की कई चीजों पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने बुनियादी ढांचे, सेमीकंडक्टर, रक्षा, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर बात की. पीएम मोदी ने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध वैश्विक समृद्धि के लिए बहुत अच्छे हैं".

Advertisement
Sep 22, 2024 06:57 (IST)

वन अर्थ, वन वेल्थ है हमारा विजन : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में कहा कि भारत रेडियोथेरेपी इलाज और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी भारत सहयोग करेगा. मुझे खुशी है कि हिंद-प्रशांत दशों के लिए गवी और क्वाड की पहलों के अंतर्गत भारत से चार करोड़ वैक्सीन डोज का योगदान दिया जाएगा. ये 4 करोड़ वैक्सीन डोज करोड़ों लोगों के जीवन में आशा की किरणें बनकर आएंगी. जैसी कि आप देख सकते हैं कि जब क्वाड कार्रवाई करता है, तो यह सिर्फ देशों के लिए नहीं होता. यह लोगों के लिए भी होता है. यह हमारे मानव केंद्रित दृष्टिकोण का सच्चा सार है. 

Sep 22, 2024 05:32 (IST)

क्वाड नेताओं का संयुक्त बयान

क्वाड समिट में चारों देशों के नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य में कहा-  "हम एक साथ लगभग दो बिलियन लोगों और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के एक तिहाई से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम समावेशी, लचीले एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. इंडो-पैसिफिक में चार प्रमुख समुद्री लोकतंत्रों के रूप में हम वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के एक अपरिहार्य तत्व के रूप में इस गतिशील क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए स्पष्ट रूप से खड़े हैं. हम किसी भी अस्थिर या एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं जो शक्ति या जबरदस्ती से यथास्थिति को बदलने की कोशिश करते हैं. हम क्षेत्र में हाल ही में किए गए अवैध मिसाइल प्रक्षेपण, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं, की निंदा करते हैं. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान), प्रशांत द्वीप समूह फोरम (PIF) और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) सहित क्षेत्रीय संस्थानों के नेतृत्व के लिए सम्मान क्वाड के प्रयासों के केंद्र में है और रहेगा."

Advertisement
Sep 22, 2024 05:26 (IST)

मिलकर काम करने से लोगों की जान बच सकी: एंथनी अल्बानीस

क्वाड समिट में कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस ने कहा, "...राष्ट्रपति बाइडेन की अध्यक्षता में पहले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में क्वाड ने कोविड टीकों की पहुंच में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की थी. इसका सीधा नतीजा यह है कि 400 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराकें इंडो-पैसिफिक में समुदायों तक पहुंचीं. इसने जीवन बदल दिया और इसने लोगों की जान बचाई. क्वाड कैंसर मूनशॉट पहल भी इसी के बारे में है. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति बाइडेन की प्रमुख नीतिगत पहलों में से एक है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने वाला दुनिया का पहला देश बनने की राह पर है. आज मैं घोषणा कर सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया सर्वाइकल कैंसर के लिए इंडो-पैसिफिक में उन्मूलन साझेदारी के लिए हमारी फंडिंग प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहा है. हमें जीवन को बेहतर बनाने के इस साझा प्रयास में अमेरिका, भारत और जापान के साथ खड़े होने पर गर्व है."

Sep 22, 2024 03:33 (IST)

समय के साथ विकसित हो सकता है क्वाड : एंथनी अल्बानीज

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने क्वाड को एक निकाय के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, "कुछ अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म के विपरीत क्वाड का इतिहास लंबा नहीं है. इसका मतलब है कि यह परंपरा द्वारा परिभाषित नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि यह इसके द्वारा सीमित नहीं है ... (और) जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे विकसित हो सकता है."

Sep 22, 2024 03:32 (IST)

स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हम दृढ़ प्रतिबद्ध रहें : फुमियो किशिदा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, "हमारे लिए, जो स्वतंत्रता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों को साझा करते हैं, यह और भी अधिक महत्वपूर्ण है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना जारी रखें."

Sep 22, 2024 03:30 (IST)

चुनौतियां आएंगी लेकिन क्वाड बना रहेगा : जो बाइडेन

अपने गृहनगर में अपने स्कूल में आयोजित क्वाड समिट में नेताओं का स्वागत करते हुए जो बाइडेन ने कहा, "भले ही चुनौतियां आएंगी, दुनिया बदलेगी, लेकिन क्वाड यहां बना रहेगा." बाइडेन सन 2021 में अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक क्वाड के नेताओं से व्यक्तिगत रूप से चार बार और वर्चुअल मीटिंग सहित कुल छह बार मिल चुके हैं.

Sep 22, 2024 03:06 (IST)

क्वाड स्थायी रूप से बना रहेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि क्वाड 'स्थायी रूप से बना रहेगा.' राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर उन्होंने समूह के नेताओं के चौथे क्वाड समिट की शुरुआत की. पीएम मोदी ने क्वाड नेताओं, राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा संदेश स्पष्ट है, क्वाड 'स्थायी रूप से बना रहेगा, सहयोग करेगा, भागीदारी करेगा और समर्थन करेगा.' उन्होंने क्वाड नेताओं से कहा कि वे अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत में करने के लिए उत्सुक हैं. 

Sep 22, 2024 02:23 (IST)

क्वाड देशों के साथ काम करना पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण : पीएम मोदी

आर्कमीयर एकेडमी डेलावेयर में क्वाड लीडर्स समिट शुरू हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्वाड शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया तनाव और संघर्ष से घिरी हुई है और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड देशों का एक साथ काम करना पूरी मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्वाड समिट में अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि समूह किसी के खिलाफ नहीं है और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्वाड देशों की साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है. पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड देशों का पहला शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में हुआ था.

Sep 22, 2024 01:14 (IST)

हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज विलमिंगटन, डेलावेयर में द्विपक्षीय वार्ता की. राष्ट्रपति बाइडेन ने गर्मजोशी के साथ अपने आवास पर बैठक की मेजबानी की. चर्चा आपसी हितों के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर केंद्रित थी. नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया. 

Sep 22, 2024 00:36 (IST)

भारत-अमेरिका की साझेदारी सबसे अधिक मजबूत

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी से जब भी मैं मिलता हूं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था.

Sep 22, 2024 00:20 (IST)

पीएम मोदी और बाइडेन की बैठक समाप्त

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका के डेलावेयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक संपन्न हो गई.

Sep 21, 2024 23:56 (IST)

PM मोदी और बाइडेन की तस्‍वीर को पीएमओ ने किया पोस्‍ट

पीएमओ इंडिया ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. इनमें दोनों नेताओं की दोस्‍ती नजर आ रही है. इसके साथ ही पीएमओ इंडिया ने इसे 'एक महत्‍वपूर्ण यात्रा की विशेष शुरुआत बताया है. 

Sep 21, 2024 23:12 (IST)

PM मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी

Sep 21, 2024 22:51 (IST)

बाइडन के दिल के करीब है QUAD मीटिंग वाली 'कोठी'

घर जैसा कुछ नहीं. भारतीय ही नहीं, अमेरिकी के राष्ट्रपिता बाइडन भी इन्हीं ख्यालात के हैं. QUAD देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक की बात हुई तो, बाइडन ने अपने घर को चुना. वॉशिंगटन डीसी से करीब 180 किलोमीटर दूर डेलवेयर की यह 'कोठी' बाइडन के दिल के बड़ी खरीब है. QUAD के चार यार- अमेरिका, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया की यह चौकड़ी यहीं जमी है. इस बैठक से चीन बेचैन होगा. क्योंकि चक्रव्यूह उसी के लिए तैयार हो रहा है. बाइडन,  मोदी समेत सभी राष्ट्राध्यक्षों से अलग से मुलाकात कर रहे हैं. बैठक के बाद सभी नेता विलिंमटन के उस हाई स्कूल में भी जाएंगे, जहां बाइडन पढ़े हैं. 

Sep 21, 2024 22:26 (IST)

PM मोदी ने अमेरिका में शानदार स्‍वागत की तस्‍वीरें साझा की

Sep 21, 2024 21:48 (IST)

PM मोदी से मिलने के बाद प्रवासी भारतीयों का ऐसा था रिएक्‍शन

Sep 21, 2024 21:47 (IST)

PM मोदी का डेलावेयर में कुछ इस अंदाज में स्‍वागत

 

Sep 21, 2024 21:31 (IST)

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में दिखा जबरदस्‍त उत्‍साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में जबरदस्‍त उत्‍साह है. फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान के उतरने और फिर उनके डेलावेयर पहुंचने तक हर कहीं प्रवासी भारतीय उनके स्‍वागत के लिए नजर आए. 

Sep 21, 2024 21:22 (IST)

पीएम मोदी अमेरिका के डेलावेयर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेलावेयर पहुंच गए हैं. यहां पर भारतीय समुदाय में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने केा मिला. हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पा लेना चाहता था. 

Sep 21, 2024 21:19 (IST)

भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "भारतीय समुदाय ने अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालते हुए अलग पहचान बनाई है. उनके साथ बातचीत हमेशा आनंददायक होती है. रविवार 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में @ModiandUS कार्यक्रम में संबोधित करूंगा. आइए उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं."

Sep 21, 2024 21:15 (IST)

अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी का किया पोस्‍ट, बताया आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचने के बाद एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "फिलाडेल्फिया में पहुंच गया हूं. आज का कार्यक्रम क्वाड शिखर सम्मेलन और जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक पर केंद्रित होगा. मुझे यकीन है कि दिन भर की चर्चाएं हमारी दुनिया को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी."

Sep 21, 2024 21:01 (IST)

'आपकी कार के बराबर मेरी मां का घर', जब PM मोदी की बात सुन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा रह गए थे हैरान

अमेरिका में भारतीय राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने साल 2014 में पीएम मोदी की अमेरिकी दौरे को लेकर एक यादगार पल को साझा किया है. उन्होंने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच क्या बातचीत हुई थी. 

Sep 21, 2024 20:58 (IST)

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का एक्‍स पर पोस्‍ट

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक्‍स पर लिखा, "आज, मैं अपने घर डेलावेयर में प्रधानमंत्रियों अल्बानीज, मोदी और किशिदा का स्वागत करूंगा. यह नेता न केवल स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं, बल्कि वे मेरे मित्र हैं और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं. मुझे आशा है कि हम आगामी शिखर सम्मेलन में सब कुछ हासिल करेंगे."

Sep 21, 2024 20:53 (IST)

बाइडेन सहित वैश्विक नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी डेलवेयर के विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. 

Sep 21, 2024 20:51 (IST)

फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों से मिले पीएम मोदी

Sep 21, 2024 20:50 (IST)

भारत को संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों का समर्थन करना चाहिए: US NSA जेक सुलिवन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत को आगे आना चाहिए और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों का समर्थन करना चाहिए. उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले आई है. 

Sep 21, 2024 20:48 (IST)

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article