बुर्ज खलीफा पर चमके पीएम मोदी, दुबई में भी मनाया गया 75वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत पर उनकी तस्वीरें और शुभकामनाएं प्रदर्शित की गईं. यह नजारा भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए गर्व और जश्न का खास पल बना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुबई की बुर्ज खलीफा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष रोशनी शो आयोजित किया गया
  • बुर्ज खलीफा की दीवारों पर पीएम मोदी की तस्वीरें और जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदर्शित की गईं
  • दुबई और खाड़ी देशों में बसे भारतीयों ने इस आयोजन को गर्व और उत्साह के साथ मनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा एक बार फिर भारतीय रंग में रंगी दिखी. मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन का. दुबई स्थित इस प्रतिष्ठित गगनचुंबी इमारत पर शनिवार रात मोदी की तस्वीरें और जन्मदिन की शुभकामनाएं रोशनी के शानदार शो के साथ प्रदर्शित की गईं. बुर्ज खलीफा की चमचमाती दीवारों पर पीएम मोदी की तस्वीरें जगमगाईं तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.

भारतीय मूल के लोगों ने मनाया जश्न

दुबई और खाड़ी देशों में बसे लाखों भारतीयों के लिए यह पल बेहद खास था. जैसे ही बुर्ज खलीफा पर “Happy Birthday PM Modi” और प्रधानमंत्री की तस्वीरें उभरीं, वहां मौजूद लोग झूम उठे. सोशल मीडिया पर भी इस नजारे के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

दुनिया भर के लोगों ने पीएम मोदी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में शुमार किए जाते हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चों पर पहचान बनाई है, बल्कि प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव भी मजबूत हुआ है. दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर बुर्ज खलीफा का इस तरह सजना इस बात का सबूत है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है.

ये भी पढ़ें -: PM मोदी को मेलोनी ने दिया गिफ्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने मनाया जश्न, बर्थडे बैश का AI वीडियो देख आ जाएगा मज़ा

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram Lok Sabha Debate: बीच डिबेट में क्यों भिड़ गए BJP-SP प्रवक्ता?
Topics mentioned in this article