'आपको ऐसी ठंड में तो...', पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में अपने स्वागत में खड़ी दिव्यांग महिला से कही दिल छू लेने वाली बात

पीएम मोदी अपने दो दिन के अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी अपने दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी का वॉशिंगटन पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,
वॉशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों के अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं. वॉशिंगटन पहुंचते ही उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. जब पीएम मोदी वॉशिंगटन पहुंचे तो उस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे. पीएम मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचते ही इन लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ही पीएम मोदी की एक दिव्यांग महिला पर पड़ी, जो उनके स्वागत के लिए आई हुई थीं. पीएम मोदी ने उस महिला से बात की और उनसे कहा कि आप इस ठंड में यहां मेरा स्वागत करने आई हैं. आपको इतनी ठंड में तो यहां नहीं आना चाहिए था. 

पीएम मोदी से मिलकर खुशी से झूम उठे भारतीय समुदाय के लोग

पीएम मोदी ने किया अभिवादन स्वीकार 

वॉशिंगटन में अपने स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों को खड़ा देख पीएम मोदी उनसे मिलने से खुदको नहीं रोक सके. पीएम मोदी न सिर्फ उन लोगों से मिलें बल्कि वहां खड़े कई लोगों से हाथ भी मिलाया और बात भी की. पीएम मोदी को अपने सामने देखकर कई लोगों खुशी से झूम उठे. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में जमकर मोदी-मोदी के नारे भी लगे. भारतीय मूल के कई लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.  

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप से पीएम करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली इस मुलाकात का इंतजार पूरी दुनिया को है. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हो सकती है. जिसका दुनिया पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा. पीएम मोदी 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे. इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi In Lok Sabha: पूरी दुनिया ने Maha Kumbh के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए
Topics mentioned in this article