PM मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित

PM Modi Honor In Kuwait: प्रधानमंत्री मोदी शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुवैत:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी को आज कुवैत का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' प्रदान किया गया है. यह प्रधानमंत्री मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को मित्रता के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.

यह सम्मान पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे नेताओं को दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस समारोह में कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा, भी उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री मोदी शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ रविवार को व्यापक वार्ता की जिसमें विशेष रूप से व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान पाने वाले वह किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. पीएम मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात की.

इससे पहले 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर को कुवैत पहुंचे थे. वह 43 साल में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गए. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और मैत्री के बंधन को और मजबूत करेगी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon: साध्वी को 'मौत का इंजेक्शन'?Sadhvi Prem Baisa Death Mystery