G7 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने दी दिशा, Health, कृषि और Development पर दिए सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी चर्चा G20 और G7 के एजेंडा के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक बनाने में लाभकारी होगी और ग्लोबल साउथ की आशाओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देने मे सफल होगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

G7 शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री  किशिदा को G7 Summit के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

हिरोशिमा:

G7 शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री  किशिदा को G7 Summit के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि Global food security के विषय पर इस फोरम के लिए मेरे कुछ सुझाव हैं. Inclusive फ़ूड सिस्टम का निर्माण, जिसमें विश्व के most vulnerable लोगों, खास कर marginal farmers पर ध्यान केन्द्रित हो, हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए Global fertiliser supply chains को मज़बूत करना होगा. इनमें आई राजनैतिक रुकावटों को दूर करना है तथा फ़र्टिलाइज़र resources पर कब्ज़ा करने वाली विस्तारवादी मानसिकता पर रोक लगानी होगी. यह हमारे सहयोग के उद्देश्य होने चाहिए.

खेती को लेकर दिया सुझाव
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व भर मे फ़र्टिलाइज़र के alternative के रूप में हम प्राकृतिक फार्मिंग का नया model तैयार कर सकते हैं. मेरा मानना है कि हमें डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ विश्व के हर किसान तक पहुंचाना चाहिए. Organic food को फ़ैशन statement तथा commerce से अलग कर nutrition और हेल्थ से जोड़ना हमारा प्रयास हो. UN ने 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. मिलेट्स nutrition, climate change, water conservation तथा food security के challenges को एक साथ address करते हैं. इस पर awareness create करनी चाहिए.

हेल्थ पर आत्मचिंतन की दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि Food wastage की रोकथाम हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए. यह sustainable ग्लोबल food security के लिए आवश्यक है. कोविड ने humanity के सहयोग और सहायता के परिपेक्ष को चैलेंज किया है. Vaccine तथा दवाइयों की availability को मानव भलाई के स्थान पर राजनीति से जोड़ा गया. Health security का भविष्य में क्या स्वरूप हो, इस पर आत्मचिंतन आवश्यक है. मेरे इस विषय में कुछ सुझाव हैं. Resilient (रेसिलिएंट) healthcare systems की स्थापना हमारी प्राथमिकता हो. Holistic healthcare हमारा मूलमंत्र हो. ट्रेडिशनल मेडिसिन का प्रसार, विस्तार और इसमें joint research हमारे सहयोग का उद्देश्य हों. One Earth - One Health हमारा सिद्धांत, और डिजिटल हेल्थ, यूनिवर्सल health कवरेज हमारे लक्ष्य होने चाहिए. मानव जाति की सेवा मे अग्रसर डॉक्टर और नर्सेज की मोबिलिटी हमारी प्राथमिकता हो.

Advertisement

भारत के प्रयासों को बताया
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि development के model विकास का मार्ग प्रशस्त करें, न कि विकासशील देशों की प्रगति में अवरोधक बनें. Consumerism द्वारा प्रेरित development model को बदलना होगा. प्राकृतिक साधनों के holistic use पर focus करने की जरूरत है. हमें development, टेक्नोलॉजी और डेमोक्रेसी पर एक साथ फोकस करना होगा. टेक्नोलॉजी को democratise करना ज़रूरी है. टेक्नोलॉजी, development और democracy के बीच का bridge बन सकती है. आज women development भारत में चर्चा का विषय नहीं है, क्योंकि आज हम women-led development में अग्रणी हैं. भारत की राष्ट्रपति एक महिला हैं, जो ट्राइबल क्षेत्र से आती हैं. Grassroot लेवल पर 33 प्रतिशत seats महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वे हमारी decision making प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं. Transgender व्यक्तियों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हमने कानून बनाया है. और आपको जानकर खुशी होगी कि भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा है, जिसे Transgender लोग ही पूरी तरह चलाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी चर्चा G20 और G7 के एजेंडा के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक बनाने में लाभकारी होगी और ग्लोबल साउथ की आशाओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देने मे सफल होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन, एक दूसरे को गले भी लगाया
हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?

Advertisement