"मेरे दोस्त...फिर मिलकर करेंगे काम"- दोबारा से राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर इमैनुएल मैक्रों को PM मोदी ने ऐसे दी बधाई

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन के बीच कांटे की टक्कर थी. लेकिन इमैनुएल मैक्रों ने बाजी मार ये चुनाव जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इन चुनावों में महंगाई, रूस का यूक्रेन पर हमला और इस्लाम बड़ा मुद्दा बनकर उभरे थे.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए सोमवार को बधाई दी और कहा कि वह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं. दरअसल फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रविवार को मैक्रों को विजेता घोषित किया गया. मैक्रों (44) ने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को चुनाव में मात दी है. उनकी इस जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,‘‘ फ्रांस का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को बधाई. मैं भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.''

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. लेकिन इमैनुएल मैक्रों ने बाजी मार ये चुनाव जीत लिया. रिपोर्ट के अनुसार इमैनुएल मैक्रोन ने 57.6% और 58.2% वोटों के साथ फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है, जो कि पूरी होने वाली है. वहीं ली पेन अगर ये चुनाव जीत जाती तो ये फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाती .

Advertisement

इन चुनावों में महंगाई, रूस का यूक्रेन पर हमला और इस्लाम बड़ा मुद्दा बनकर उभरे थे. मैक्रों ने देश की जनता से कई सारे चुनावी वादे भी किए थे. जिसमें पेंशन की उम्र को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करना और बेरोजगारों को सामाजिक सुरक्षा लाभ देना था.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article