रूस की यात्रा पूरी करने के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

खबरों के मुताबिक इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है. यह 40 साल से ज्‍यादा वक्‍त बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया दौरा है. इस साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल हो चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

PM Modi Austria visit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के बाद अब ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं. वियना में PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी अपने इस दौरे पर ऑस्ट्रिया के राष्‍ट्रपति वैन डेर बेलेन और चंसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री वहां बसे भारतीयों से भी मुखातिब होंगे.

खबरों के मुताबिक इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है. यह 40 साल से ज्‍यादा वक्‍त बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया दौरा है. इस साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल हो चुके हैं.

PM मोदी का ऑस्ट्रिया दौरा, ये है पूरा शेड्यूल(भारतीय समय अनुसार)

  • 10: 00 से 10: 10 - संघीय चांसलरी में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत
  • 10: 10 से 10:15 -  अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर
  • 10: 15 से 11: 00 - डेलिगेशन स्तर की वर्ता
  • 11:00 से 11:20 -   प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • 11:30 से 12:15 - भारत-ऑस्ट्रिया सीईओ बैठक
  • 12: 30 से13: 50 - संघीय चांसलर की ओर आयोजित दोपहर का भोजन
  • 140:00 से14: 30 - महामहिम से मुलाकात, अलेक्जेंडर वैन डेर बेलन, ऑस्ट्रिया गणराज्य के संघीय राष्ट्रपति
  • 15: 40 से 16: 30 - ऑस्ट्रिया के बड़े हस्तियों के साथ बैठकें
  • 17:00  -           - प्रेस बीफ्रिंग
  • 19:00 से 19:45 - समुदायिक कार्यक्रम
  • 20;15 - दिल्ली के लिए प्रस्थान

PM मोदी की इस यात्रा से क्‍या हासिल होगा ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को ऐतिहासिक माना जा रहा है. इसका पहला कारण राजनयिक संबंधों के 75 साल हैं तो इसके अलावा भी कई कारण है जो इस यात्रा को अहम बनाते हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के साथ ही सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर चर्चा होगी. 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले ऑस्ट्रिया को एक "महत्वपूर्ण मध्य यूरोपीय देश" कहा, जो बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों, स्टार्ट-अप क्षेत्रों, मीडिया और मनोरंजन में द्विपक्षीय सहयोग के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है. साथ ही उन्‍होंने भारत और ऑस्ट्रिया के बढ़ते व्यापार और निवेश संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फरवरी 2024 में भारत-ऑस्ट्रिया स्टार्ट-अप ब्रिज को लॉन्च किया गया है, यह आशाजनक शुरुआत है.

Featured Video Of The Day
Modi Cabinet ने One Nation, One Election पर लगाई मुहर, कितना व्यावहारिक फैसला?