अमेरिका के कैलिफोर्निया में काम कर रहे थे कर्मचारी तभी अचानक आ गिरा विमान, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

इस विमान हादसे के बाद जिस गोदाम पर ये प्लेन गिरा है उसके अंदर कई लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैलिफोर्निया में हुआ विमान हादसा

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक विमान हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस दुर्घटना में अभी तक 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायल लोगों में कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह विमान हादसा एक बड़े वेयरहाउस की छत पर हुआ है. इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. 

फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुआ हादसा

यह प्लेन हादसा कैलिफोर्निया में फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुई है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़े से गोदाम की छत पर से धुएं का गुबार सा उठ रहा है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये विमान इस गोदाम के ऊपर गिरा उस दौरान गोदाम में कई लोग मौजूद थे. गोदाम में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: Gujarat Titans की 8 मैचों में छठी जीत, Kolkata Knight Riders को 39 रनों से हराया